दिल्‍ली पुलिस ने क्राइम रिपोर्टरों को पछाड़ा

Spread the love

दिल्ली पुलिस ने रविवार को दिल्ली में हुए एक क्रिकेट मुकाबले में पत्रकार एकादश को हरा दिया। दिल्ली पुलिस और क्राइम रिपोर्टर एसोसिएशन के बीच हुए इस दोस्ताना मैच का आयोजन नई दिल्ली के बाराखंबा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल मैदान में किया गया था। मैच में पत्रकार टीम के कैप्टन आंखों देखी के एंकर व स्पेशल करेस्पांडेंट संदीप सहगल थे। पत्रकार टीम में जी न्यूज से जितेंद्र शर्मा, आजतक से अनुज, स्टार न्यूज से प्रदीप श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, डीडी न्यूज से नीरज सिंह, आजाद न्यूज से सुरेश झा, नई दुनिया से कुमार गजेंद्र व सतेंद्र त्रिपाठी, हिंदुस्तान समाचार से फरहान याहिया, जर्नलिस्ट टुडे नेटवर्क के संपादक योगराज शर्मा आदि प्रमुख थे।

दिल्ली पुलिस सप्ताह में मीडिया इलेवन की टीम को हराकर दिल्ली पुलिस ने 20-20 फ्रेन्डशिप मैच जीत लिया. पुलिस टीम के खिला़ड़ी कपिल डागर को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया. उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 38 रन बनाए तथा दो विकेट लिए. अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतन शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए. मीडिया इलेवन ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157 रन बनाए. मीडिया टीम की तरफ से रोहन ने 29 व अनुज मिश्रा 39 रन बनाए. पुलिस के गेंदबाज रविन्द्र बग्गा 4 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

दिल्ली पुलिस की ओर से ओपनिंग करते हुए पूर्वी जिला के अतिरिक्त उपायुक्त डीके गुप्ता ने साथी बल्लेबाज कपिल के साथ 55 रन की साझेदारी की. वह दो चौकों की मदद से 13 रन बनकर आट हुए. इस जोड़ी के टूटने के बाद पुलिस की टीम लड़खड़ा गई और फटाफट चार विकेट गिर गए. लेकिन बाद के बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाल लिया और रही-सही कसर मीडिया की लचर गेंदबाजी ने पूरी कर दी. करीब 37 रन एक्सट्रा के दिए. पुलिस टीम ने 19 ओवर में मैच जीत लिया. पुलिस टीम के कप्तान नई दिल्ली जिला के अतिरिक्त उपायुक्त वीए गुप्ता को चेतन शर्मा ने विजेता ट्राफी दी.

क्रिकेट

इस अवसर पर दिल्ली पुलिस की ओर से स्पेशल सेल के संयुक्त आयुक्त आरएस कृष्णैया, अतिरिक्त आयुक्त नई दिल्ली जिला केसी द्विवेदी, अतिरिक्त आयुक्त अजय चौधरी, अतिरिक्त उपायुक्त दक्षिण जिला साथ विजय सिंह, यातायात पुलिस के उपायुक्त संजय त्यागी, अतिरिक्त उपायुक्त राष्ट्रपति भवन अशोक मलिक, अतिरिक्त उपायुक्त दक्षिण-पूर्वी जिला परमादित्य, ओमबीर बिश्नोई, कनाट प्लेस के एसीपी सेजू कुरुविला, एसीपी लाजपत नगर मेघना यादव, बाराखंभा एसएचओ अमरदीप सहगल व कनाट प्लेस एएसचओ सुखदेव सिंह मान आदि मौजूद थे.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “दिल्‍ली पुलिस ने क्राइम रिपोर्टरों को पछाड़ा

  • crime reporter patrakaaro ke sangthan ka banner ko jebi sanstha banoge to haroge hi hall hoga 10-15 farji reporter leke match nahi jeeta jata kam se kam sanstha me acche reporter jodne ke liye election to karao fir pata chalega kon kis seat ke kaabil hai or kon nahi plz sahi reporter bura na maane baaki sabko maloom hai ki ……………………apne miya mithu nai dunia ka hai ya purani duniya ka

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *