प्रभात खबर, धनबाद से इस्तीफा देकर चार लोगों ने हिंदुस्तान के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. इस्तीफा देने वालों में दीपक कुमार सिन्हा, केके सुनील, आशीष अम्बष्ट और लखन कुमार शामिल हैं. चारों ने धनबाद में ही ज्वाइन किया है.
दीपक कुमार सिन्हा प्रभात खबर में चीफ कॉपी राइटर थे. हिंदुस्तान में इन्हें सीनियर कॉपी राइटर बनाया गया है. हिंदुस्तान के साथ इनकी दूसरी पारी है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2001 में जागरण से की थी. यहां से हिंदुस्तान चले गए थे. इसके बाद प्रभात खबर ज्वाइन कर लिया था.
केके सुनील प्रभात खबर में कॉपी राइटर के पद पर थे. इन्हें हिंदुस्तान में भी वही जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2001 में रांची एक्सप्रेस के साथ की थी. इसके बाद लोकायत, सीनियर इंडिया, बिहार खबर एवं राष्ट्रीय सहारा को झारखंड तथा बिहार में अपनी सेवाएं दीं. प्रभात खबर ज्वाइन करने से पहले वे नवभारत, जबलपुर के साथ जुड़े हुए थे.
आशीष अम्बष्ट ने भी इस्तीफा दे दिया है. वे प्रभात खबर में स्ट्रिंगर थे. इन्हें हिंदुस्तान में सुपर स्ट्रिंगर बनाया गया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2000 में जागरण के साथ की थी. इसके बाद हिंदुस्तान चले गए थे. यहां से इस्तीफा देने के बाद प्रभात खबर से जुड़ गए थे. हिंदुस्तान संग यह इनकी दूसरी पारी है.
प्रभात खबर से इस्तीफा देने वाले लखन कुमार स्ट्रिंगर थे. हिंदुस्तान में भी इन्होंने सेम पोस्ट पर ज्वाइन किया है. लखन ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में धनबाद के स्थानीय चैनल आई व्यू के साथ की थी. इसके बाद प्रभात खबर से जुड़ गए थे.
Comments on “दीपक, केके, आशीष एवं लखन ने हिंदुस्तान से नई पारी शुरू की”
Congratulations.