‘बोल बिंदास बोल’ देश लाइव चैनल पर रविवार रात 8 बजे चलने वाला यह कार्यक्रम सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक है. यह एक ऐसा कार्यक्रम है जो राजनीति, समाज और अपने देश मे हो रहे अप्रिय घटनाओं और असामाजिक तत्वों के ऊपर कटाक्ष है. हम सभी जानते हैं कि भारत की राजनीति सबसे बड़ा तमाशा है. कुमार निशांत इस पर अपने आलोचनात्मक और व्यंग्यात्मक शब्दों से अनोखा प्रहार करते हैं.
“बोल बिंदास बोल” एकमात्र ऐसा प्रादेशिक कार्यक्रम है जो बिहार और झारखण्ड का सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा है. इसके जैसा कार्यक्रम बिहार- झारखण्ड के किसी भी अन्य टेलीविज़न चैनलों पर प्रसारित नहीं होता. यह कार्यक्रम वर्तमान भारत में हो रहे घोटालों, सरकारी कर्मचारियों की कामचोरी, पुलिस वालों की धांधली, इस जैसी कई अन्य घटनाओं और घूसखोरी के खिलाफ आम जनता को जागरूक करने की एक अपील है. बिहार-झारखण्ड की राजनीतिक उठापटक हो या राज्य विशेष पर किसी व्यक्ति विशेष की बिना सोच-बूझ वाली टिप्पणी, यह कार्यक्रम (बोल बिंदास बोल ) उस पर एक तीखा प्रहार है.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि जनता जागरूक हो और अपने अधिकारों और अपनी क्षमताओं को जानने की कोशिश करे. यह कार्यक्रम कई महानुभावों को पसंद नहीं और वो इसकी आलोचना भी कर चुके हैं, पर कुमार निशांत हर बार यही कहते हैं कि यह कार्यक्रम किसी महानुभाव के लिए नहीं बल्कि आम जनता के लिए है, और सच हमेशा से कड़वा रहा है. प्रेस विज्ञप्ति
Comments on “देश लाइव पर ‘बोल बिंदास बोल’”
m also a big fan of Bol bindas bol because of comments,,,, from kumar nishant, like the anchor.because of presentation.i am a regular viewer of desh live’s programe bol bindas bol. all d best
main bhi niyamit darsak hoon bol bindaas bol ka…. auro ka to pata nahi lekin mujhe aur mere family ko ye program bahut pasand hai, kam se kam ek aisa prog hai bihar jharkhand ke regional channel par jo kisi channel par nahi aata, mere taraf se kumar aur puri team ko behad badhaee
amazing show
निशांत प्यारे आगे क्या करना है, तारीफ तो बहुत हो गई…..इसी तरह के प्रोग्राम बनाते रहो…..मेरे तरफ से बधाई हो……..तुम्हारा सुमित……….
मैं अमित द्विवेदी बोल बिंदास बोल की टीम को एक सलाह देना चाहता हूँ और वो ये की इस कार्यक्रम को लगातार प्रसारित करते रहें क्यूंकि ये कार्यक्रम सभी नेताओं की पोल खोलता है…. और मेरा सवाल कुमार निशांत से भी है और वो ये की आप यहाँ बिहार झारखण्ड मे क्यों हो आप के बारे मे मैंने सुना है …. आपको नेशनल चंनेलो के लिए कार्य करना चाहिए, इसे मात्र मेरी खुदकी सोच समझे जो मैंने आपसे पूछना चाहा है, आपकी आवाज़ सचमे काबिले तारीफ है मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ,,, आप चाहे तो मेरे सवाल का जवाब मुझ तक पहुंचा सकते हैं, ,,,मेरा एक प्रस्ताव है जो आप स्वीकार करें तो ख़ुशी होगी.
मैं अमित जी की बातों से पूरी तरह सहमत हूँ| चुकी बिहार झारखण्ड मे मीडिया के क्षेत्र मे बेहतर विकल्प वाकई मे नहीं है| मैं भी बोल बिंदास बोल का नियमित दर्शक हूँ और यह कार्यक्रम मेरे पूरे परिवार को भी बेहद पसंद है| पर मैं कुमार निशांत जी को इस बात की बधाई ज़रूर देना चाहूँगा के वो रेडियो के क्षेत्र से टेलीविज़न के क्षेत्र अच्छे वक़्त मे कदम रखा क्योंकि आने वाले समय मे आपको कई बेहतर विकल्प मिलेंगे| जिसके आप हकदार हैं| धेरून बधाइयां आपको
इस कार्यक्रम और चैनल को झारखंड में सही तरीके से दर्शकों के सामने ले जाने का सारा श्रेय जाता है मधुरशील की पूरी टीम को। क्योंकि इस चैनल का प्रोजेक्ट सालों से था लेकिन वह जमीन पर तभी उतरा जब मधुरशील की टीम ने इस पर काम करना शुरू किया………………….देश लाइव की पूरी टीम को साधुवाद।