रांची से प्रसारित होने वाले चैनल ‘देश लाइव’ पर इएसआई के अधिकारियों ने छापा मारा है. शुक्रवार को इएसआई के अधिकारियों ने देश लाइव के कागजातों को टटोला और कंपनी के बारे में पड़ताल की. इएसआई के अधिकारियों ने जो सवाल देश लाइव के मैनेजमेंट से पूछा है उनके अनुसार, चैनल चलाने वाली कंपनी का नाम, कंपनी का पूर्ण विवरण, कर्मचारियों की संख्या, उनका वेतन, इएसआई रजिस्ट्रेशन जैसे सवाल है.