दैनिक जागरण, एनसीआर में हुए फेरबदल में गाजियाबाद में तैनात आशुतोष मिश्रा का कद भी बढ़ा दिया गया है. इनकी भी जीजा-साले कैंप से काफी निकटता है. आशुतोष को साहिबाबाद का ब्यूरोचीफ बना दिया गया है. आशुतोष काफी समय से गाजियाबाद में जमे हुए थे.
अमर उजाला, आजमगढ़ में कार्यरत मनोज जायसवाल को हटा दिया गया है. मनोज जायसवाल क्राइम रिपोर्टर थे. चर्चा है कि उन्हें किसी अवांछित गतिविधियों में लिप्त होने की सूचना पर प्रबंधन ने हटाया है. वे पिछले तीन सालों से अमर उजाला से जुड़े हुए थे. इसके पहले वे हिंदुस्तान और राष्ट्रीय सहारा को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. मनोज के हटाए जाने की पुष्टि करते हुए अमर उजाला, आजमगढ़ के ब्यूरोचीफ प्रवीण शर्मा ने कहा कि उनकी कार्यशैली और अनुशासनहीनता के चलते प्रबंधन ने उन्हें हटाया है.