दैनिक जागरण, सिलीगुडी से ज्ञानेश्वर पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां स्थानीय संपादक थे. वे जागरण से पिछले दस सालों से जुड़े हुए थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. परन्तु बताया जा रहा है कि वे जल्द ही किसी नए बैनर के साथ नजर आएंगे.
ज्ञानेश्वर पांडेय को काफी सुलझा हुआ पत्रकार माना जाता है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दैनिक आज, पटना से 1990 में की थी. यहां दस साल सेवा देने के बाद जब 2000 में बिहार में दैनिक जागरण की लांचिंग हो रही थी, तब इन्होंने जागरण ज्वाइन कर लिया था. झारखंड में दैनिक जागरण की कई यूनिटों की लांचिंग में भी इन्होंने योगदान दिया. रांची के एडिटोरियल इंचार्ज भी रहे. रांची के बाद इन्हें पटना भेज दिया गया था.
दैनिक जागरण, सिलीगुड़ी की लगातार खराब होती हालत के बाद इन्हें वहां का प्रभार सौंपा गया था. लेकिन कम सेलरी और प्रबंधन स्तर से कोई मदद नहीं मिलने से ज्यादातर लोग सिलीगुड़ी को बॉय करते चले गए. जिससे यहां काफी कम स्टाफ बच गए. माना जा रहा है कि लगातार बिनावजह बन रहे दबाव के चलते ज्ञानेश्वर पांडेय ने इस्तीफा दे दिया. सूत्रों का कहना है कि वे तीन मार्च से ही छुट्टी पर चल रहे थे.