दैनिक जागरण, सिलीगुड़ी से लक्ष्मीकांत दुबे ने इस्तीफा दे दिया है. वे प्रादेशिक डेस्क के इंचार्ज थे. पहले ही पत्रकारों की कमी से जुझ रहे दैनिक जागरण को लक्ष्मीकांत के जाने से गहरा झटका लगा है. लक्ष्मीकांत अपनी नई पारी कहां से शुरू कर रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
लक्ष्मीकांत ने अपने करियर की शुरुआत सन 2000 में युनाइटेड भारत, गोरखपुर के साथ शुरू की थी. इसके बाद पांच सालों तक हिन्दुस्तान, गोरखपुर में भी कई बीटों पर अपनी सेवाएं दीं.
माना जा रहा है कि लक्ष्मीकांत ने कम सेलरी के चलते इस्तीफा दिया है. उनके पहले कम सेलरी के चलते हेमंत तिवारी, किशोर और रीता भी इस्तीफा दे चुके हैं. जागरण, सिलीगुड़ी में हिंदी भाषी पत्रकारों का हमेशा टोटा बना रहता है. इसकी वजह से पिछले दिनों लक्ष्मीकांत को प्रादेशिक और लोकल दोनों डेस्क की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी.
Comments on “दैनिक जागरण, सिलीगुड़ी से लक्ष्मीकांत का इस्तीफा”
ye bhaya ab kha jaiba. kab tak bhagba
baba ye galt kadm aap ne kyo uthaiy
Baba aapne jo kadam uthaaya hai soch samajhkar he uthaaya hoga. itne saal se aapko jaante hai. isliye ummeed hai ki aapne behatari k liye he yeh kadam uthaaya hai. Hum sabki shubhkaamnaayei aapke saath hai. Nai paari jaldi shuru kijiye.