दैनिक भास्कर, रांची में इन दिनों काफी उथल-पुथल मची हुई है. यहां से राजेश कुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे प्रिंसिपल करेस्पांडेंट थे. उन्होंने अपनी नई पारी न्यूज11 के साथ शुरू की है. उन्हें यहां पर इनपुट हेड बनाया गया है. राजेश इसके पहले भी न्यूज11 से जुड़े रहे हैं. वे हिंदुस्तान को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. भास्कर, रांची से अनुराग ठाकुर ने भी इस्तीफा दे दिया है. वे क्राइम रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इन्होंने अपनी नई पारी कशिश न्यूज के साथ शुरू की है. इन्हें सीनियर रिपोर्टर बनाया गया है. अनुराग इसके पहले हिंदुस्तान टाइम्स से भी जुड़े रहे हैं.
भास्कर, रांची में नियुक्त किए गए कार्टूनिस्ट सुरेश कुमार को भी हटा दिया गया है. उनको किस कारण से हटाया गया है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. भीतरखाने की खबर ये है कि प्रभात खबर से तोड़ कर लाए गए फैजल अनुराग के साथ भी वादाखिलाफी किया जा रहा है. जिसके चलते वो प्रबंधन से खुश नहीं हैं. बताया जा रहा है कि कई लोग दूसरे संस्थानों के संपर्क में हैं, वो कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं. इसके पीछे कारण बताया जा रहा है संपादक का रवैया तथा अपशब्दों के साथ बात करने की आदत.
दैनिक भास्कर, जमशेदपुर से खबर है कि मनोज खरे ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सब एडिटर थे. इन्होंने अपनी नई पारी आई-नेक्स्ट, कानपुर के साथ शुरू की है. इन्हें रिपोर्टर बनाया गया है. मनोज इसके पहले भी कई अखबारों में काम कर चुके हैं.