राष्ट्रीय सहारा, गाजियाबाद से नतिन कौशिक से इस्तीफा दे दिया है. वे पिछले तीन वर्षों से सहारा के साथ जुड़े हुए थे तथा शिक्षा बीट कवर करते थे. इन्होंने अपनी नई पारी अमर उजाला, मेरठ के साथ शुरू की है. उन्हें शिक्षा बीट की जिम्मेदारी ही सौंपी गई है. नतिन सहारा में अपनी उपेक्षा से नाराज चल रहे थे, मौका मिलते ही संस्थान को बॉय कर दिया.
स्पेस टीवी से इस्तीफा देने वाली सोनिया वर्मा ने अपनी नई पारी श्रद्धा टीवी के साथ शुरू की है. उन्होंने एंकर के पोस्ट पर ज्वाइन किया है. श्रद्धा ने अपने करियर की शुरुआत दो साल पहले स्पेस टीवी के साथ की थी. कुछ दिनों पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
Comments on “नतिन कौशिक और सोनिया वर्मा ने शुरू की नई पारी”
yaswant ji apke is article maie mistake hai sonia verma wale maie jara fir se ek baar pad k upload kare
श्रद्धा ने अपने करियर की शुरुआत दो साल पहले स्पेस टीवी के साथ की थी. कुछ दिनों पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. sir is line maie mistake jara check kar ke upload kijiye fir se
Bahut Bahut Bhadhai ho Natin bhai..
amar ujala ke sath aapke sunehre future ke liye meri hardik shubhkamnaye aapke sath hai.