प्रभात खबर, आसनसोल के प्रभारी रहे नरेंद्र सिंह का तबादला कर दिया गया है. उन्हें प्रभात खबर, सिलीगुड़ी का प्रभारी बना दिया गया है. माना जा रहा है कि सिलीगुड़ी में अखबार को मजबूती देने के लिए नरेंद्र को वहां भेजा गया है. नरेंद्र प्रभात खबर के पुराने साथी हैं. वे प्रभात खबर के साथ सन 2000 में जुड़े थे तथा धनबाद, कोलकाता, रांची, पटना, आसनसोल में अपनी सेवाएं दीं. बीच में वे 2007 में प्रभात खबर छोड़कर एक लोकल न्यूज चैनल का संचालन भी किया. 2009 में वे फिर प्रभात खबर से आसनसोल प्रभारी के रूप में जुड़ गए थे. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने आसनसोल में हिंदुस्तान के पूर्व प्रभारी प्रदीप सुमन को प्रभारी बनाया है.
अमर उजाला, लखनऊ से अंकुर जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया है. वे रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उन्होंने अपनी नई पारी आई-नेक्स्ट, कानपुर के साथ शुरू की है. वे काफी समय से उजाला को अपनी सेवाएं दे रहे थे.