पूर्णिया के भाजपा विधायक राजकिशोर केशरी हत्याकांड में गिरफ्तार पत्रकार नवलेश पाठक ने जेल प्रशासन पर प्रताड़ना और घटिया खाना देने का आरोप लगाते हुए सेंट्रल जेल में भूख हडताल शुरू कर दी है. नवलेश ने इस मुद्दे पर पूर्णिया जेल अधीक्षक के माध्यम से जेल महानिरीक्षक को पत्र लिखा था. इसकी शिकायत उन्होंने 31 जनवरी को सीजेएम के समक्ष पेशी की दौरान भी की थी.
नवलेश का आरोप है कि उन्हें पर्याप्त खाना नहीं दिया जा रहा है. और जो खाना उन्हें दिया जा रहा है वह भी खाने लायक नहीं है. गौरतलब है कि नवलेश पाठाक को विधायक की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. विधायक राजकिशोर की हत्या शिक्षिका रूपम पाठक ने चाकू मारकर कर दिया था.
Comments on “नवलेश ने जेल में भूख हड़ताल शुरू की”
Nitish is a dictator and our journalist brothers are responsible for what happened with Navlesh pathak . navlesh Pathak runs a local paper , that is why no organization of Journalist come forward to lodge protest . shame to Chamchas journalist.