इंडिया न्यूज से नवाब खान ने इस्तीफा दे दिया है. वे एसाइनमेंट डेस्क पर थे. खबर है कि वे अपनी नई पारी हेडलाइंस टुडे के साथ करने जा रहे हैं. नवाब पिछले तीन सालों से इंडिया न्यूज को अपनी सेवाएं दे रहे थे.
दैनिक भास्कर, पानीपत से सुनील कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सब एडिटर थे. इन्होंने अपनी नई पारी अमर उजाला, चंडीगढ़ से शुरू किया है. इन्हें यहां भी सब एडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
हरिभूमि, रोहतक को चेतन सिंह ने बॉय बोल दिया है. वे यहां पर सब एडिटर थे. चेतन ने भी अपनी नई पारी अमर उजाला, चंडीगढ़ के साथ शुरू की है. इन्होंने सब एडिटर के पोस्ट पर ज्वाइन किया है.
दैनिक जागरण, अंबाला से जीवान जोशी ने इस्तीफा देकर अमर उजाला, चंडीगढ़ ज्वाइन किया है. इन्हें भी सब एडिटर बनाया गया है. जम्मू एवं दूसरे डेस्कों को मजबूत करने के लिए पिछले दिनों अमर उजाला, चंडीगढ़ में टेस्ट और साक्षात्कार का दौर चला था. समझा जा रहा है कि अभी कुछ और लोग अमर उजाला के हिस्सा बन सकते हैं.
हरदोई में अलौकिक मिश्रा ने यूएनआई टीवी से अपनी नई पारी शुरू की है. ये यूएनआई के लिए रिपोर्टिंग करेंगे. इसके पहले अलौकिक टीवी100 एवं जागरण समेत कई मीडिया हाउसों में काम कर चुके हैं.
Comments on “नवाब, सुनील, चेतन, जीवान एवं अलौकिक की नई पारी”
अलौकिक को हार्दिक बधाई….ईश्वर उनकी ये पारी लंबी करे……