स्टार मांझा के चैनल हेड नीलेश ठक्कर महुआ ग्रुप से जुड़ गए हैं. उन्हें महुआ ग्रुप का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है. इनके ऊपर महुआ के शीघ्र लांच होने वाले चैनलों की जिम्मेदारी रहेगी. नीलेश विज्ञापन और अन्य स्रोतों से महुआ के लिए रिवेन्यू जेनरेट करने का काम भी करेंगे. महुआ से जुड़ने के साथ ही नीलेश का मीडिया कंटेंट एंड कम्युनिकेशन सर्विस (एमसीसीएस) से छह साल पुराना नाता भी खतम हो गया.
नीलेश ने 2005 में एमसीसीएस में रीजनल मैनेजर के रूप में ज्वाइन किया था. 2007 में इनका प्रमोशन असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट नेशनल सेल्स के पद पर कर दिया गया था. 2009 में इन्हें स्टार न्यूज और स्टार आनंदा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. 2010 में इन्हें ऑल इंडिया हेड बना दिया गया. एमसीसीएक ज्वाइन करने से पहले नीलेश जी टीवी ग्रुप के साथ जुड़े हुए थे.