दैनिक जागरण, बरेली से रिपोर्टर सुचित्रा सिंह को हटा दिया गया है. पिछले दिनों हुए पर्चा विवाद के बाद प्रबंधन ने यह कार्रवाई की है. सुचित्रा को आज से ऑफिस न आने का फरमान सुना दिया गया. बताया जा रहा है कि सिटी इंचार्ज प्रवीण शर्मा ने अंत तक प्रबंधन को मनाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी.
गौरतलब है कि पिछले दिनों सुचित्रा को लेकर बरेली यूनिवर्सिटी में काफी पर्चेबाजी हुई थी. जिसमें प्रवीण शर्मा का भी नाम उछला था. अब सच्चाई क्या है वे दोनों ही जाने, परन्तु प्रबंधन को यह बात नागवार लगी. जिसके बाद सुचित्रा को हटाने का आदेश दे दिया गया. सुचित्रा इसके पहले हिंदुस्तान, बरेली को भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने वाली हैं. इसकी जानकारी नहीं मिल पाई.
Comments on “पर्चा विवाद के बाद सुचित्रा की जागरण से छुट्टी”
जागरण, बरेली से सुचित्रा को हटा दिया गय . सिटी इंचार्ज प्रवीण शर्मा se सुचित्रा ka nam joda gayaप्रवीण शर्मा ko nahi हटा ya agay. keyonki wah prabandhan ka kamau put hai. सुचित्रा ko जागरण laya kaun editor SanjaGupta jach kara le.kai ka chehra charitra samne aajayega