पांचवें मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन 11 मार्च को मंडी हाऊस स्थित फिक्की आडिटोरियम में किया जा रहा है। देश भर के पत्रकारों की एक मात्र संस्था “मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया” हर साल पत्रकारों और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य एवं योगदान के लिये 30 से अधिक वर्गों में सम्मानित करता आ रहा है। यह अवार्ड प्रिंट, इलेक्ट्रानिक पत्रकारिता के साथ साथ क्षेत्रीय पत्रकारिता की श्रेणियों में दिया जाता रहा है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर की नामी-गिरामी हस्तियां शिरकत करतीं हैं।
“मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया” के अध्यक्ष अरुण शर्मा के अनुसार यह अवार्ड कार्यक्रम पिछले पांच सालों से मंडी हाऊस स्थित फिक्की ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाता रहा है। टीवी चैनलों, समाचार पत्रों के प्रबंधकों और पत्रकारों की भारी हिस्सेदारी मीडिया फेडरेशन के एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम में होती रही है। श्री शर्मा ने यह भी यह भी बताया कि इस साल भी 30 से अधिक श्रेणियों में यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इस साल से एक अवार्ड उन पत्रकारों को भी दिया जायेगा जो विदेशों से भारत आकर पत्रकारिता से जुड़े हैं या विदेशों में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। रंगारंग कार्यक्रम के साथ आयोजित होने वाले इस देश के सबसे बड़े पत्रकारिता जगत के एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम में सैकड़ों पत्रकार शिरकत करेंगे। प्रेस विज्ञप्ति