मुंबई का कांपैक्ट अखबार मिड डे अब अपने पाठकों के लिए फिल्म में काम करने का अवसर मुहैया कराने जा रहा है. इसके लिए अखबार ने ‘मिड डे फेसेज’ नाम के एक टैलेंट हंट शो का आयोजन कर रहा है. इस टैलेंट हंट को जीतने वाले को लवली सिंह प्रोडक्शन के आने वाली फिल्म में काम करने का मौका दिया जाएगा.
इस टैलेंट हंट शो के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त से शुरू कर दिया गया है. यह तीन सप्ताह तक खुला रहेगा. फिल्मों में काम करने के इच्छा रखने वाले लोग www.mid-day.com/faces के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसमें मेल और फीमेल दोनों वर्गों में टैलेंट हंट आयोजित किया गया है. दोनों वर्गों के विजेताओं को लवली सिंह की आने वाली फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ में काम करने का मौका दिया जाएगा.
Comments on “पाठकों के लिए मिड डे आयोजित करेगा टैलेंट हंट शो”
hi,,,,,,,,