बस्ती में सोमवार की शाम आयी भीषण आंधी में पेड़ गिर जाने से राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार राजेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुये मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया।
जानकरी के मुताबिक सहारा अखबार के पत्रकार राजेश मिश्र अपने घर के बाहर खड़े थे कि इसी बीच आई तेज रफ्तार तूफानी आंधी से उनके उपर एक पेड़ गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उनके सिर, नाक, और गर्दन पर चोटें आयी हैं। गंभीर हालत में परिवार के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। राजेश की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
बस्ती से सैयद मजहर हुसैन की रिपोर्ट.
Comments on “पेड़ से दबकर राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार राजेश घायल, हालत गंभीर”
I wanted to talk to Rajesh. He is a truly good person and a nice gentleman. Can anyone provide his phone number? I don’t have his number presently.
Amitabh