: प्रणव मुखर्जी करेंगे इसकी अध्यक्षता : सरकार ने ‘पेड न्यूज’ के मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए इस मामले पर विस्तार से गौर करने और उपचारात्मक उपाय सुझाने के लिए एक मंत्री समूह गठित किया है. यह समूह अपने सुझावों में उन मीडिया समूहों के खिलाफ भारी भरकम जुर्माने की बात कर सकता है, जो इस प्रकार के कार्यों में लिप्त हैं.
सूत्रों का कहना है कि मंत्री समूह की अध्यक्षता वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी करेंगे. समूह के अन्य सदस्यों में गृह मंत्री पी चिदंबरम, विधि मंत्री वीरप्पा मोइली, शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी, कृषि मंत्री शरद पवार और मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल हैं. यह समूह ‘पेड न्यूज’ के मुद्दे से निपटने के लिए एक व्यापक नीति और संस्थागत तंत्र का सुझाव देगा. मंत्री समूह प्रारंभिक रूप से भारतीय प्रेस परिषद द्वारा तैयार और पेश की गई रिपोर्ट को देखेगा. सूत्रों ने बताया कि परिषद को और अधिकार देने, मीडिया समूहों पर वित्तीय दंड का प्रावधान सहित कुछ अन्य उपाय हैं, जिन पर मंत्री समूह गौर करेगा.