: वरिष्ठ पत्रकार एस निहाल सिंह को लाइफ टाइम एचिवमेंट : प्रभात खबर, कोलकाता संस्करण के वरिष्ठ पत्रकार व न्यूज कोआर्डिनेटर अजय कुमार विद्यार्थी को केकेएन समूह और कैंडिड कम्युनिकेशंस द्वारा आयोजित पत्रकारिता पुरस्कार 2010 में हिंदी की फीचर कैटेगरी में सर्वोत्तम पत्रकार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
पार्क होटल में रविवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर सरबरी दत्ता ने श्री विद्यार्थी को यह पुरस्कार प्रदान किया. केकेएन समूह और कैंडिड कम्युनिकेशंस द्वारा न्यूज, फीचर, बिजनेस, स्पोर्टस, मनोरंजन, फोटोग्राफी, टेलीविजन पत्रकारिता व डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टिंग सहित कुल 19 कैटेगरी में सर्वोत्तम पत्रकार का पुरस्कार प्रदान किया गया. पत्रकारिता पुरस्कारों में प्रभात खबर के खाते में कुल चार नामांकन आए.
इस समारोह में द स्टेट्समैन व द इंडियन एक्सप्रेस समूह के पूर्व संपादक प्रसिद्ध पत्रकार एस निहाल सिंह को लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया. जनरल न्यूज हिंदी में सन्मार्ग के संतोष सिंह तथा जनसत्ता के जय नारायण प्रसाद को संयुक्त रूप से सर्वोत्तम पत्रकार पुरस्कार प्रदान किया गया. उल्लेखनीय है कि पुरस्कारों में हिंदी में जनरल न्यूज व फीचर दो ही कैटेगरी थी. इस अवसर पर प्रसिद्ध फोटोग्राफर रघु राय व कोलकाता पुलिस आयुक्त गौतम मोहन चक्रवर्ती सहित विभिन्न क्षेत्रों की वरिष्ठ हस्तियां उपस्थित थीं.
Comments on “प्रभात खबर के अजय समेत उन्नीस पत्रकार सम्मानित”
Bahut bahut badhai evam shubh kaamnayein
shubh kaamnayein evam Bahut bahut badhai