प्रभात खबर ने अपने ई-पेपर को नयी साज-सज्जा और बेहतर तकनीक के साथ लांच किया है. पूरी तरह यूनिकोड फांट तकनीक के योग के कारण ई-पेपर अब इंटरनेट एक्सप्लोरर, फायरफाक्स, गूगल कोम आदि सभी ब्राउजर में खोला जा सकेगा. प्रभात खबर की साइट में भी काफी तीव्रता आ गई है. विजिटर चाहे तो किसी भी खबर का यूज पेपर तथा अखबार का मूल ले आउट भी देख सकते हैं.
नई तकनीक के साथ आर्काइव की भी क्षमता बढ़ाई गई है. साइट को ई-पेपर तथा इंटरनेट एडिशन के दो भागों में बांट दिया गया है. हालांकि इस बदलाव के बाद भी ई-पेपर को ठीक से पढ़ने में दिक्कत आ रही है. कुछ शब्दों के भाव बदल जा रहे हैं तो कहीं कहीं मात्रात्क त्रुटियां भी दिख रही हैं. उम्मीद है कि यह बदलाव का शुरुआती दौर है इसलिए ये दिक्कतें आ रही हैं, जो जल्द ही सुधार ली जाएंगी.
Comments on “प्रभात खबर ने किया अपने ई-संस्करण में बदलाव”
आमतौर पर दैनिकों का ई- पेज रात को बारह बजे के बाद अपडेट हो जाता है .
प्रभात खबर का ई- संस्करण दूसरे दिन सुबह आठ बजे के बाद अपडेट होता है .
prabhat khabhar ka epaper nahi open hota hai
prabhatkhabar epaper me muzaffarpur nahi hai…