प्रभात खबर ने पानी बचाओ अभियान शुरू किया है. जनसरोकार की पत्रकारिता करने के लिए पहचाने जाने वाला यह अखबार लोगों को पानी बचाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. अखबार लोगों से पानी बचाने के सुझाव और टिप्पणी भेजने की अपील भी कर रहा है. इसके परिणाम भी मिल रहे हैं अनेक प्रकार के सुझाव लोगों द्वारा दिए जा रहे हैं.
अखबार ने अपने वेबसाइट पर एक फार्म बना रखा है. जिसके माध्यम से कोई भी अपना ई मेल, नाम, पता, नम्बर और फोटो के साथ अपना सुझाव भेज सकता है. अखबार इन टिप्पणियों को अपने संस्करणों में भी प्रकाशित कर रहा है. अखबार सुझावों के साथ ऐसी तस्वीरों को भी उपलब्ध कराने की अपील की है जो लोगों के दिल को छू जाए. जो पानी की कीमत न समझने वालों को सीख दे सके. पानी बचाने की इस मुहिम में कोई अपना सुझाव दे सकता है. गौरतलब है कि कम बरसात, सूखते जल स्रोत एवं ग्लोबल वार्मिंग के चलते कई क्षेत्रों में पानी की लगातार कमी होती जा रही है. पानी का जलस्तर भी लगातार नीचे जा रहा है.
Comments on “प्रभात खबर ने शुरू किया पानी बचाओ अभियान”
acha tab hoga jab. sujhhavo ko amal main laane ki muhim shuru ki jaaein..
pahal kabil-e-tarif hai…