दैनिक जागरण, सिलीगुड़ी से इस्तीफा देने वाले विज्ञापन मैनेजर एनपी सिंह ने अपनी नई पारी शुरू कर दी है. उन्होंने विज्ञापन मैनेजर के पोस्ट पर प्रभात खबर, भागलपुर ज्वाइन कर लिया है. मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले एनपी सिंह 2001 में अपने करियर की शुरुआत दैनिक जागरण के साथ की थी. इसके बाद से वे लगातार दैनिक जागरण के साथ उसके कई यूनिटों में काम किया. कुछ समय पूर्व उनका तबादला सिलीगुड़ी किया गया था.
दैनिक जागरण, सिलीगुड़ी के जनरल डेस्क से इस्तीफा देने वाले विक्रांत घोष भी प्रभात खबर, भागलपुर से जुड़ गए हैं. उन्हें सब एडिटर बनाया गया है. विक्रांत भागलपुर के ही रहने वाले हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान, भागलपुर के साथ शुरू की थी. इसके बाद दैनिक जागरण के साथ जुड़ गए थे.
Comments on “प्रभात खबर, भागलपुर से जुड़े एनपी सिंह और विक्रांत”
सभी साथियों को शुभकामनायें.
Prabhat khabar will show the same success Bihar as in Jharkhand. Prabhat Khabar will rock in Bihar also.
mubarak ho dost . jam kar kam karo vikrant babu ab to maja hi hai tum ko