: आशुतोष का हिंदुस्तान से इस्तीफा : प्रभात खबर मुजफ्फरपुर संस्करण के स्थानीय संपादक नरेंद्र अनिकेत ने इस्तीफा दे दिया है. वे एक साल पहले दैनिक भास्कर ग्रुप छोड़कर मुजफ्फरपुर आए थे. उन्हीं के नेतृत्व में प्रभात खबर का मुजफ्फरपुर संस्करण लॉंन्च हुआ था. नरेंद्र का तबादला प्रबंधन ने रांची के लिए कर दिया था, जिससे खफा होकर उन्होंने अपना इस्तीफा प्रबंधन को सौंप दिया है.
सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र अनिकेत प्रभात खबर दफ्तर नहीं जा रहे हैं. प्रभात खबर प्रबंधन ने नए संपादक की नियुक्ति नहीं की है. अखबार के प्रिंट लाइन से भी नरेंद्र अनिकेत का नाम हट गया है. स्थानीय संपादक के रूप में स्वयं प्रकाश का नाम जाने लगा है.
एक अन्य सूचना के मुताबिक हिंदुस्तान, बदायूं से आशुतोष वाजपेयी ने इस्तीफा दे दिया है. वे स्ट्रिंगर थे. कुछ दिनों पूर्व ही वे बरेली से बदायूं आए थे. बताया जा रहा है कि वे अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए इस नौकरी को बाय बोला है. आशुतोष ने अपने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान के साथ ही की थी.
Comments on “प्रभात खबर, मुजफ्फरपुर के सम्पादक नरेंद्र अनिकेत का इस्तीफा”
aniket jee ne apne dam par prabhat ko mujaffarpur me aprtyashit jeet dilayi. best of luck for next.
hindustan k muzaffarpur unit ko chhod kar log ja rahe hai. uske baare me bhi to bataiye yashwant bhai