हिंदुस्तान, मुजफ्फरपुर यूनिट के मोतिहारी ब्यूरो को अमरेश नंदन ने बाय बोल दिया है. वे यहां पर स्ट्रिंगर थे. उन्होंने अपनी नई पारी मोतिहारी में ही प्रभात खबर के साथ शुरू की है. उन्हें यहां सुपर स्ट्रिंगर बनाया गया है. अमरेश ने सात महीने पहले ही हिंदुस्तान ज्वाइन किया था. अमरेश ने छह साल पहले अपने करियर की शुरुआत मोतिहारी में ही प्रभात खबर के साथ की थी. प्रभात खबर संग यह उनकी दूसरी पारी है.
Comments on “प्रभात खबर से जुड़े अमरेश”
जनाब यशवंत जी अखबारी दुनिया में मैंने तीस सालो के दोराने अनुभव स्ट्रिंगर शब्द तो सुना है लकिन ये सुपर स्ट्रिंगर क्या बीमारी है ?
JAI HOOO. AB KISAKI BARI HAI HUZOOR. IS HINDUSTAN KE RAHNUMAO KI NAUTANKI SE AB CHAPRASI SE BUREAO TAK BHAG PARANE KI FIRAK ME HAI
lage aho munna bhai…..