अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टर और सीएनएन टीवी के एंकर रहे संजय गुप्ता फोर्ब्स द्वारा जारी की गई 10 सबसे ज्यादा प्रभावी सेलिब्रिटी की सूची में शामिल किए गए हैं। गुप्ता को आठवें नंबर पर स्थान दिया गया है। इस सूची में पहले स्थान पर हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग हैं।2009 में उन्हें अमेरिका का सर्जन जनरल नियुक्त करने का प्रयास भी किया गया, लेकिन जब उन्हें लगा कि कांग्रेस के सदस्य उनका विरोध कर सकते हैं तो उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस ले लिया।
पत्रिका ने नंबर एक पर स्पीलबर्ग को स्थान दिए जाने के बारे में कहा कि प्रभावी व्यक्तित्व का मतलब किसी को भी व्यक्ति या घटनाक्रम को प्रभावित करने की क्षमता होता है। इसी परिभाषा के अनुसार स्टीवन स्पिलबर्ग को सूची में पहला स्थान दिया गया है। पत्रिका ने लिखा कि स्पिलबर्ग विश्व में पसंद किए जाते हैं और उनकी इज्जत है। हालांकि स्पिलबर्ग और ओपरा विनफ्रे, दोनों को ही 53 फीसदी वोट मिले। लेकिन ई स्कोर के बाद स्पिलबर्ग को पहले नंबर पर रखा गया। साभार : भास्कर