रुहेलखण्ड क्षेत्र से जल्द ही ‘अनंत घोष’ नाम के हिंदी दैनिक का प्रकाश शुरू होने जा रहा है. सोलह पेज के इस कलर मिड डे अखबार का प्रकाशन वेदभानु आर्य करने जा रहे हैं. इस अखबार का मुद्रण बरेली से होगा. अखबार को परम्परागत अखबारों से अलग आम आदमी को जोड़ने की कोशिश की जाएगी. इस अखबार का संपादक स्वतंत्र पत्रकार बीपी गौतम को बनाया गया है. बीपी की गिनती लीक से हटकर काम करने वाले पत्रकारों में की जाती है.
स्वामी वेदभानु आर्य का लक्ष्य अखबार को भविष्य में और शीघ्र ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में ब्रांड बनाना है. तीव्र प्रचार प्रसार के चलते अनन्त घोष अभी से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. वेदभानु आर्य पहले से ही बदायूं से अमर प्रभात नाम का दैनिक अखबार पैंतीस वर्षों से निकाल रहे हैं, जो बदायूं, शाहजहांपुर व एटा में खूब बिकता है. प्रेस रिलीज
Comments on “बरेली से प्रकाशित होगा मिड डे अनन्त घोष, बीपी गौतम बने संपादक”
daenik bhaskar kab tak ayega km se km roji roti ki byabsta ho jaye
midday ke bare me suna achcha laga- aaj zarurat bhi hay ek ayse akhbar ki jo thim se hat kar kuch naya logon ke samne pesh kare-