बस्ती में महुआ न्यूज के रिपोर्टर पवन कुमार मिश्र तथा उनके एक साथी भानू प्रताप सिंह पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. इसमें पवन तो बाल-बाल बच गए परन्तु भानू को गंभीर चोटें आई हैं. पवन का कहना है कि उनलोगों पर हमला देशी बम से किया गया है. भानू के पिता राम सिंह ने थाना छावनी में तहरीर दे दिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
पवन ने बताया कि कल रात लगभग नौ बजे वे तथा भानू अपने स्कूल का होर्डिंग लगवाकर बस्ती से गांव सोहगिया आए थे. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. लिहाजा वे भानू को छोड़कर अपने घर जाने के लिए मुड़ ही रहे थे कि पास की झाड़ी से कुछ आवाज आई. भानू ने पूछा कि कौन है इतने में उस अज्ञात व्यक्ति ने कुछ फेंका. तेज आवाज हुआ. भानू गिर पड़ा.
पवन ने बताया कि भानू ने मुझे भी भागने को कहा लेकिन मैं घबराहट और हड़बड़ी में बाइक समेत गिर गया. भानू को ज्यादा चोटें आई हैं. मेरे पर हमला तो नहीं हुआ पर गिरने से मुझे चोटें आई हैं. भानू के पैर की हड्डियां टूट गई हैं. पैर में काफी घाव हो गया है. उसका इलाज फैजाबाद के एक अस्पताल में चल रहा है. पवन ने बताया कि घटना स्थल पर एक टूटा मोबाइल और सिम मिला है. भानू के पिता राम सिंह ने छावनी पुलिस को तहरीर दे दी है. अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
दूसरी तरफ बस्ती के पत्रकारों ने इस घटना पर रोष जताते हुए हमलावर को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. पत्रकार मजहर आजाद, श्रीश द्विवेदी, सैयद मजहर हुसैन, संदीप गोयल, धर्मेन्द्र पाण्डेय, प्रमोद श्रीपास्तव, पुनीत ओझा, तनवीर आलम, जयप्रकाश उपाध्याय, वसीम, सतीश श्रीवास्तव आदि ने इस घटना की निंदा की है.
बस्ती से सैयद मजहर हुसैन की रिपोर्ट.
Comments on “बस्ती में महुआ के रिपोर्टर और उसके साथी पर बम से हमला”
Congra to sant .sharan
aapko bahut bahut badhai ho
– Bikash
sun ke bahut dukh hua bhai…….
lekin ap jab koi nek kam karate hai to yahi hota hai or shasan prashasan ye dono muk darshak bane rahate hai ……….???
agar apko jarurat padi to ham log apke sath hai………….
apka bhai
समाज के चौथे पाए के ऊपर हमला अगर यूँ ही होता रहा तो समाज तीन पायदान पर नहीं चल सकेगा| घोर निंदनीय|
एक बात समझ में नहीं आती की यहाँ पर अक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है और लोग बधाई दे रहे| क्या हो गया है समाज को?
[b][i]एक बात समझ में नहीं आती की यहाँ पर अक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है और लोग बधाई दे रहे| क्या हो गया है समाज को?[/i][/b]
महुआ न्यूज़ के पत्रकार पर ही नही यह लोकतंत्र के हर नुमाइन्दे पर हमला है | भारतीय संविधान व कानून के रखवाले कब तक जाँच करते रहेंगे | अपराधियों को खुला घुमने देना यह समाज के साथ भद्दा मजाक ही नही कानून को ठेंगा दिखाना भी है | कानून का राज होने का दावा करने वाली बसपा सुप्रीमो के दावो की हवा निकाल रही है बस्ती की पुलिस और अपराधी गाना गा रहे है कि “मै चाहे ये करू…. मै चाहे वो करू….. मेरी मर्जी….” nitin awasthi |
समाज के चौथे पाए के ऊपर हमला अगर यूँ ही होता रहा तो समाज तीन पायदान पर नहीं चल सकेगा| घोर निंदनीय|