सहारा समय, इंदौर से सीनियर रिपोर्टर बालकृष्ण मुले ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी बंसल न्यूज से शुरू की है. उन्हें यहां भी सीनियर रिपोर्टर बनाया गया है. वे इंदौर में बंसल न्यूज के ब्यूरोचीफ सुनील जोशी के सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे. इसके पहले मुले दैनिक समाचार पत्र चौथा संसार में भी काम कर चुके हैं. उनकी पहचान क्राइम रिपोर्टर के रूप में है. इन्हें गोपीकृष्ण गुप्ता रिपोर्टिंग अवार्ड भी मिल चुका है.
हेडलाइंस टुडे से खबर है कि पार्थ मैत्रा ने इस्तीफा दे दिया है. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वे इसके पहले हिंदुस्तान टाइम्स को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
Comments on “बालकृष्ण की नई पारी, पार्थ का इस्तीफा”
kripya Jaankari ko sahi kare. Baalkrishna Mule indore sahara me Reporter nahi Stringer the bhai…