माना जा रहा है कि वे अब खुद के प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते हैं. कपाडिया टेक्नोलॉजी कम्पनी ”व्हाट यू वांट सोल्यूशन’ के कर्ताधर्ता हैं. जल्द ही वे मीडिया कंसल्टेंसी कंपनी शुरू करने वाले हैं. कपाडि़या प्रिंट मीडिया के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं. जागरण प्रकाशन और नेटवर्क 10 के ज्वाइंट वेंचर जागरण18 के सीईओ और मैनेजिंग एडिटर भी रह चुके हैं. वे दैनिक भास्कर और चित्रलेखा समूह को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.