अमर उजाला के संस्थापक मुरारी लाल माहेश्वरी के पुत्र थे अतुल माहेश्वरी. मुरारी लाल और डोरी लाल अग्रवाल ने एक साथ मिलकर इस अखबार की नींव डाली थी. मुरारीलाल मूल रूप से मथुरा के रहने वाले थे. इनके तीन पुत्र थे. मुन्ना माहेश्वरी, अतुल माहेश्वरी और राजुल माहेश्वरी . तीनों भाईयों में अतुल सबसे तेज तर्रार माने जाते थे. वे अमर उजाला में निदेशक थे. उनके छोटे भाई राजुल भी कंपनी में निदेशक हैं.
कंपनी को लेकर अतुल हमेशा संजीदा रहते थे. उनके नेतृत्व में अमर उजाला ने काफी तरक्की की. अतुल एक टीम लीडर के रूप में सबसे आगे रहते थे. चाहे वह अखबार के बंटवारे का मामला हो या कोई और उन्होंने अमर उजाला को हर स्थिति में आगे बढ़ाया. बीच में उनके साथ कुछ विवाद भी जुड़े लेकिन वे अविचलित रहते हुए कंपनी को आगे बढ़ाते रहे. इनका असमय चला जाना अमर उजाला के लिए बड़ा झटका है. अब सारी जिम्मेदारी राजुल पर आ गई है. उनके बड़े भाई मुन्ना दूसरे बिजनेस में लगे हुए हैं. अतुल की प्रांरभिक शिक्षा दीक्षा आगरा से हुई थी.
अतुल की शादी मध्य प्रदेश के मुरैना में स्नेहलता के साथ हुई थी. अतुल को एक पुत्र तनमय तथा पुत्री अदिति हैं. तनमय और अदिति अभी पढ़ाई कर रहे हैं. तनमय और अदिति की शिक्षा मसूरी से हुई है. अदिति अभी भी मसूरी में रहकर पढ़ाई कर रही है.
Comments on “भाइयों में सबसे तेजतर्रार थे अतुल”
I met him several time in office, he was a man of values….oh God.
Achchhe logo ko Bhagwan pata nahi kyo jaldi apane pas bula lete hai
atul saab ,,ka achanak hi ham logon ko chhod kar chle jaana…na sirf media ke liye apurniye chhatee hain …balki ham jaise naye journlaisto ko bhi ek ” sachhha margdarshak”khone ka ahsaas dilata rahega…meri oor se atul babu ko hardik shardhanjalee…( manish jha,journalist,mumbai)