दैनिक भास्कर की समाचार पत्र वितरक नीतियों के विरोध में यहां न्यू मार्केट सेंटर पर शुक्रवार को सुबह-सुबह खासा हंगामा हुआ। प्रबंधकों को पुलिस तक बुलानी पड़ी। पुलिस ने आकर वितरकों पर दबाव बनाया पर वितरक अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस घटना के काफी बाद यह अखबार उठा। ज्ञात हो कि न्यू मार्केट सेंटर से 80 प्रतिशत वितरक अखबार उठाते हैं और पूरे शहर में बांटते हैं।
जानकारों के अनुसार यह अखबार अपने वितरकों को कम कमीशन देता है। यहां अखबारों के दाम डेढ़ रूपये है। अन्य अखबार जहां प्रति कापी नब्बे पैसे कमीशन देते हैं भास्कर मात्र 80 पैसे में यह मामला निबटाता है। इससे वितरक आमतौर पर इस अखबार के प्रबंधन से रूष्ट ही रहते हैं और आए दिन इस सेंटर पर बवाल होता रहता है। शुक्रवार को सुबह ऐसा हो ही गया और वितरकों का गुस्सा आखिर फिर फूट गया। दैनिक समाचार पत्र वितरक संघ के बैनर तले शुक्रवार को सुबह-सुबह हुए इस प्रदर्शन में सैकड़ों वितरक शामिल हुए।
वितरक संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया है। वितरक संघ के पदाधिकारियों में अध्यक्ष विज्जू रावत, महामंत्री नरेश यादव और संजय राजपूत सहित तमाम लोगों ने प्रबंधन और पुलिसिया कार्रवाई का जबर्दस्त विरोध किया। यहां आपको बता दें कि राजस्थान पत्रिका और भास्कर दोनों में टक्कर चलती है। दोनों दावा करते हैं कि उनकी सेल 80-85 हजार के बीच है। साभार : वितरक आवाज