सहारा समय एमपी-छत्तीसगढ़ के चैनल हेड मनोज मनु को जीवाजी विश्वविद्यालय में युवा उत्सव समारोह में सम्मानित किया गया. उनको यह सम्मान पत्रकारिता में योगदान के लिए दिया गया. सम्मानित होने के बाद मनोज मनु ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर पहुंचा हूं, उस में यूनिवर्सिटी के युवा उत्सव कार्यक्रम का विशेष योगदान है. युवा उत्सव में छात्रों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए. इससे प्रतिभा में निखार आता है.
मनु के सम्मानित होने पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में वीरेन्द्र शर्मा, जयेश कुमार, जावेद खान, विनोद शर्मा, अलकेन्द्र शाहे, हेमंत शर्मा, हितेन्द्र बुधौलिया, जीतेन्द्र पाठक, मयंक दूबे, सत्य प्रकाश नायक, विजेन्द्र पांडेय, सचिन तिवारी, दुष्यंत पराशर, बलराम प्रजापति शामिल हैं.
Comments on “मनोज मनु हुए सम्मानित”
badhai ho mnu….youth festival main mila samman kai mayne main vishesh hai….
बधाई हो मनोज जी, बहुत-बहुत बधाई हो…..
मनोज दीक्षित ‘समय’
sir badhai ho badhai aap ki shan me kuch sabd aman bech dege kafan bech dege kali bech dege chaman bech dege kalam ke masiha agar so gaye to batan ke masiha batan bech dege. hame aap par garv hai sir
बधाई हो मनोज जी, बहुत-बहुत बधाई हो…..