महुआ से दो लोगों के इस्तीफा देने की खबर है. दोनों इंटरटेनमेंट सेक्शन से जुड़े हुए थे. मुंबई से साकेत झा ने इस्तीफा दे दिया है. वे एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे. माना जा रहा है कि उन्होंने आंतरित दिक्कतों के चलते इस्तीफा दिया है. वे काफी समय से महुआ के साथ जुड़े हुए थे. महुआ के अलावा भी कई चैनलों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
दूसरा इस्तीफा नोएडा से हुआ है. यहां से कैमरामैन संजीव नाथ शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. वे महुआ की लांचिंग के समय से ही जुड़े हुए थे. संजीव ने अपने करियर की शुरुआत सन 94 में स्नेह इंडिया इंटरनेशनल प्रोड्क्शन हाउस से की थी. इसके अतिरिक्त वो टॉपकाश प्रोड्क्शन समेत कई मीडिया हाउसों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे शीघ्र ही एक प्रोड्क्शन हाउस से अपनी नई पारी शुरू करने वाले हैं. संजीव ने अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा क्रियेटिव हेड पार्थो के रवैये के चलते दिया है. उसके चलते महुआ के इंटरटेनमेंट सेक्शन की हालत बदतर हो चुकी है. पार्थो लोगों से तानाशाह की तरह व्यवहार करते हैं. जिसके चलते वहां काम कर पाना मुश्किल था.
Anant
April 20, 2011 at 4:28 pm
आखिर कोई तो कोशिस कर रहा है महुआ ईन्तेर्तैन्मेंट को लाइन में लाने के लिये. सुना है वहां स्टाफ बहुत मनमानी करता है. देखो पार्थो महासय इन को सुधर सकते है की नहें.
Anant
April 20, 2011 at 4:30 pm
आखिर कोई तो कोशिस कर रहा है महुआ ईन्तेर्तैन्मेंट को लाइन में लाने के लिये. सुना है वहां स्टाफ बहुत मनमानी करता है. देखो पार्थो महासय इन को सुधर सकते है की नहें.