दैनिक जागरण और दिनामलार के साथ टाइअप के बाद याहू इंडिया अब लोकमत मराठी को अपने गुलदस्ते में शामिल किया है. अपनी मराठी वेबसाइट शुरू करने के लिए याहू इंडिया ने लोकमत मराठी ग्रुप के साथ कंटेंट टाइअप किया है. इसके तहत लोकमत मराठी भाषा में याहू को कंटेंट उपलब्ध कराएगा. यह टाइअप याहू की भावी योजनाओं के विस्तार का एक पड़ाव है. याहू भारत में छह भाषाओं की बेवसाइट शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है.
मराठी भारत में चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. मराठी के इस विस्तार तथा बाजार को ध्यान में रखकर याहू ने लोकमत के साथ यह समझौता किया है. इसके पहले याहू इंडिया हिंदी पाठकों के लिए दैनिक जागरण तथा तमिल पाठकों के लिए दिनामलार से पहले ही टाइअप कर चुका है. ये दोनों मीडिया ग्रुप याहू को अपनी-अपनी भाषा में कंटेंट उपलब्ध कराते हैं. याहू जहां इस टाइअप के बाद मराठी भाषी एक बड़े तबके को जोड़ना चाहता है वहीं लोकमत अपनी पहुंच इंटरनेट के माध्यम से दूसरे स्थानों रहने वाले मराठीभाषी पाठकों तक करना चाहता है.