यूएनआई के वरिष्ठ खेल पत्रकार गौतम साठे का गुरुवार की रात थाणे स्थित आवास पर हार्टअटैक से निधन हो गया. वे 42 साल के थे. वे बीते एक दशक से यूएनआई के साथ जुड़े हुए थे. वे अपने पीछे पत्नी, मां, भाई और एक बहन छोड़ गए हैं. साठे की तबीयत बिगड़ने पर उनके परिजन उन्हें पास के एक अस्पताल ले गए परन्तु डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गौतम साठे ने यूएनआई के कई बड़े स्पोर्टस एसाइनमेंट कवर किए थे. वे 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमले के दौरान मेट्रो सिनेमा के पास आतंकवादियों की गोली से बाल बाल बच गए थे. गौतम साठे का अंतिम संस्कार उनकी मां और भाई के पहुंचने के बाद कल किया जाएगा.