: देवेन्द्र सीएनबीसी आवाज पंहुचे : रमा सोलंकी ने आजतक से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी सीएनईबी के साथ शुरू की है. सीएनईबी में उन्हें सीनियर पॉलिटिकल करस्पांडेंट बनाया गया है. वे नेशनल कांग्रेस एवं गृह मंत्रालय कवर करेंगी.
रमा ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में आजतक की क्राइम टीम के साथ की थी. आजतक ने उनकी कार्यशैली को देखते हुए राजस्थान ब्यूरो की जिम्मेदारी सौंपी. इसके बाद वे नेशनल आजतक में वापस लौट आईं. वे रिपोर्टिंग के साथ एंकरिंग भी करती थीं. रमा आजतक में पॉलिटिकल बीट कवर करती थीं. उन्होंने आजतक के लिए कई कार्यक्रम भी प्रोड्यूस किए.
हिन्दुस्तान, इलाहाबाद से उप संपादक देवेन्द्र साहू ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी सीएनबीसी आवाज, मुंबई के साथ शुरू की है.
Comments on “रमा ने सीएनईबी ज्वाइन किया, सीनियर करस्पांडेंट बनीं”
Very Very Congratulation Mam.
gsreporter.up@gmail.com
+91 9897164100
rama g aapko bhadhai from k.k.singh tv journalist rajasthan
Congratulation Rama Mam. 🙂 May god bless you. good going …keep it up….
congratulation mam..7838348328