: अब न्यूज एक्सप्रेस के लिए अहमदाबाद से रिपोर्टिंग करेंगे मयूर जानी : सीएनईबी के अहमदाबाद ब्यूरो से मयूर जानी ने इस्तीफा दे दिया है. वे न्यूज एक्सप्रेस के ब्यूरोचीफ बनाए गए हैं. मयूर की सीएनईबी में दूसरी पारी थी. मयूर जानी राहुलदेव के समय में अहमदाबाद से सीएनईबी के लिए रिपोर्टिंग करते थे. अनुरंजन झा के सीओओ बनाए जाने के बाद मयूर ने इस्तीफा दे कर पी7 न्यूज चैनल ज्वाइन किया था.