संसाधनों के अभाव से जूझ रहे हैं सीएनईबी के ब्यूरो, मयूर जानी का इस्तीफा

: अब न्यूज एक्सप्रेस के लिए अहमदाबाद से रिपोर्टिंग करेंगे मयूर जानी : सीएनईबी के अहमदाबाद ब्यूरो से मयूर जानी ने इस्तीफा दे दिया है. वे न्यूज एक्सप्रेस के ब्यूरोचीफ बनाए गए हैं. मयूर की सीएनईबी में दूसरी पारी थी. मयूर जानी राहुलदेव के समय में अहमदाबाद से सीएनईबी के लिए रिपोर्टिंग करते थे. अनुरंजन झा के सीओओ बनाए जाने के बाद मयूर ने इस्तीफा दे कर पी7 न्यूज चैनल ज्वाइन किया था.

सीएनईबी में रात में काम करने वाले कर्मियों की जिंदगी भगवान भरोसे

: तो इसलिए सीएनईबी ने खबर नहीं चलाई? : सीएनईबी तोड़ रहा है दिल्ली और यूपी पुलिस के नियम कायदे को. दिल्ली और यूपी पुलिस ने रात में काम करने वाले कर्मचारियों के नियोक्ता कंपनियों को निर्देश दे रखा है कि वो रात के 9 बजे के बाद ऑफिस आने और जाने वाले महिला कर्मचारियों को पिक और ड्राप उपलब्ध करवाएं. इसके बावजूद सीएनईबी अपने कर्मचारियों के प्रति असंवेदनशील बना हुआ है.

सरान ने सीएनईबी से बड़े पैमाने पर छंटनी की

सीएनईबी न्यूज चैनल से खबर है कि यहां करीब दर्जन भर से ज्यादा लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक सीएनईबी चैनल के मालिक और वर्तमान चैनल हेड अमनदीप सरान ने छंटनी की लिस्ट जो तैयार कराई, उसे एचआर विभाग ने इंप्लीमेंट करना शुरू कर दिया है. करीब 16 लोगों को बता दिया गया है कि उनकी सेवा इस माह के आखिर तक ही है, वे चाहें तो आफिस आ सकते हैं या चाहें तो घर रह सकते हैं, उन्हें 30 सितंबर तक की सेलरी दे दी जाएगी.

चेयरमैन अमनदीप सरान सीधे हैंडल कर रहे हैं सीएनईबी न्यूज चैनल

सीएनईबी से अनुरंजन झा और उनकी टीम की विदाई के बाद कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं. सबसे बड़ा बदलाव तो यही है कि इस चैनल को अब किसी बड़े एडिटर की जरूरत बिलकुल नहीं है. खुद अमनदीप सरान चैनल को हैंडल कर रहे हैं. वह ग्रुप की मीडिया कंपनी के चेयरमैन हैं. अभी तक उनका न्यूज चैनल में दखल पालिसी मैटर तक ही हुआ करता था लेकिन अनुरंजन झा के जाने के बाद वह हर एक से सीधे मिल रहे हैं और सभी को यह कह चुके हैं कि किसी को कोई समस्या हो तो वो सीधे उनसे मिले.

सीएनईबी के ब्‍यूरोचीफ बने दिनेश आनंद, अभिजीत सिन्‍हा भी जुड़े

ताजा टीवी से बिहार हेड दिनेश आनंद ने इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपनी नई पारी सीएनईबी न्‍यूज के साथ शुरू की है. सीएनईबी प्रबंधन ने उन्‍हें बिहार का ब्‍यूरो चीफ बनाया है. सीएनईबी संग दिनेश की यह दूसरी पारी है. ताजा टीवी ज्‍वाइन करने से पहले भी वो सीएनईबी के ब्‍यूरोचीफ थे. अनुरंजन झा के सीएनईबी चैनल का सीओओ बनने के बाद हुए मनमुटाव के चलते उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया था.

सीएनईबी से सलाहकार संपादक किशोर मालवीय समेत चार का इस्‍तीफा

सीनएनईबी से अनुरंजन झा एवं मीनाक्षी शेवरान के बाद सलाहकार संपादक किशोर मालवीय समेत चार वरिष्‍ठों ने इस्‍तीफा दे दिया है. चेयरमैन को अपने भेजे गए इस्‍तीफे में किशोर मालवीय ने कहा है कि उन्‍हें किसी से कोई शिकायत नहीं है. वो कुछ अन्‍यान्‍य कारणों से संस्‍थान के साथ आगे काम कर पाने की स्थिति में नहीं हैं. इस संदर्भ में जब किशोर मालवीय से बात की गई तो उन्‍होंने अपने इस्‍तीफे की पुष्टि करते हुए सीएनईबी के अपने कार्यकाल को बढि़या बताया.

मीनाक्षी शरण ने सीएनईबी से इस्‍तीफा दिया

सीएनईबी से अनुरंजन झा के साथ मीनाक्षी शेवरान ने भी इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर एंकर कम प्रोग्रामिंग हेड थी. उनका पोस्‍ट  एसोसिएट ईपी का था. अनुरंजन झा के साथ उन्‍होंने भी प्रबंधन को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रही हैं, इसकी जानकारी नहीं …

सीएनईबी से अनुरंजन झा का इस्‍तीफा, रजनीश कुमार बने नए हेड

[caption id="attachment_20807" align="alignleft" width="68"]अनुरंजन झाअनुरंजन झा[/caption]सीएनईबी से खबर है कि सीओओ अनुरंजन झा ने इस्‍तीफा दे दिया है. प्रबंधन से कुछ मुद्दों पर मतभेद होने के बाद उन्‍होंने इस्‍तीफा दिया है. आईबीएन7 से आए रजनीश कुमार को चैनल का नया न्‍यूज डारेक्‍टर बनाया गया है. रजनीश आईबीएन7 में एक्‍जीक्‍यूटिव प्रोड्यूसर थे. चैनल की जिम्‍मेदारी अब रजनीश कुमार के जिम्‍मे रहेगी.

बेरोजगारी की वजह से एक्टर बन गया : मुकुल देव

‘कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग पूरी की लेकिन बेरोजगारी की वजह से एक्टर बन गया। मिमिक्री बचपन से करता था लेकिन एक्टिंग की तरफ कोई खास ध्यान नहीं था। मैने पॉकेट मनी के लिए मॉडलिंग शुरू की और कुछ अच्छे लोगों ने फिल्मों में ब्रेक दे दिया और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।’  ये बातें कही एक्टर मुकुल देव ने सीएनईबी के शो जब वी मेट में।

”समलैंगिकता मानसिक बीमारी नहीं है”

मैं नहीं समझती कि समलैंगिकता प्राकृतिक नहीं है क्योंकि जो लोग समलैंगिक हैं उनके लिए यह प्राकृतिक है और जो लोग नहीं हैं उनके लिए नहीं है। लोगों को इस संबंध में सूचना नहीं है इसलिए लोग घबराते हैं, वरना इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। ये बातें कही नाज़ फाउंडेशन की फाउंडर एवं गे एक्टविस्ट अंजली गोपालन ने सीएनईबी के शो जनता मांगे जवाब में। इस शो में अंजली गोपालन के साथ भरत नाट्यम डांसर प्रतिभा प्रह्वाद, दिल्ली कैथोलिक चर्च के प्रवक्ता फादर डैमनिक इमैन्यूएल और मनोचिकित्सक जितेन्द्र नागपाल ने शिरकत की। शो के होस्ट हैं संपादक अनुरंजन झा।

कमजोर दिखने में ही मनमोहन का फायदा है!

: सीएनईबी के कार्यक्रम ‘जनता मांगे जवाब’ में वक्‍ताओं की राय : प्रधानमंत्री को जनता के साथ संवाद रखना चाहिए। अगर किसी प्रधानमंत्री को यह कहना पड़े कि मैं कमजोर नहीं हूं तो इससे बड़ा दुखद और क्या हो सकता है। मनमोहन सिंह ने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे जनता को फायदा हुआ हो। वे गृहमंत्री के कहने पर मीडिया से बात करते हैं। भ्रष्टाचार की बात पर कहते हैं कि मुझे मालूम नहीं या फिर गठबंधन धर्म का सहारा लेते हैं। इसका यही मतलब निकलता है कि वे या तो लाचार प्रधानमंत्री हैं या उन्हें कुर्सी से मोह है।

”सरकार की चतुराई के शिकार हुए स्वामी रामदेव”

‘भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से सरकार परेशान है क्योंकि पिछले छह दशक में सरकार अपने तरीके से शासन करती रही है लेकिन अब उसे लग रहा है सत्ता आम लोगों के हांथ में आ रही है।’ ये बात कही सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने सीएनईबी के शो जनता मांगे जवाब में।

सुजीत का इस्‍तीफा, शिखा, अंजनी, जगदीश एवं अनुज की नई पारी

ईटीवी राजस्‍थान से खबर है कि सुजीत झा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे पिछले चार सालों से ईटीवी से जुड़े हुए थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. सुजीत इसके पहले अमर उजाला को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत के लोकल चैनल के साथ की थी.

”बिग बॉस में कुछ लोगों को तो लफड़ा करने के लिए ही भेजा जाता है”

: सीएनईबी के यंग टॉक में विंदू दारा सिंह का खुलासा : पापा कहते कि फेल भी होना तो एक बार बता देना। घरवालों ने कभी टेंशन नहीं दिया। उनकी परवरिश का ही नतीजा है कि मुझे ना कहने की हिम्मत आई। ये बातें कही ‘बिग बॉस’ के विजेता रहे अभिनेता विंदू दारा सिंह ने सीएनईबी के शो यंग टॉक में। शो के होस्ट और संपादक अनुरंजन झा के साथ खास बातचीत में विंदू ने फिल्म, टीवी और रियलिटी शो सहित निजी जिंदगी के बारे में भी बेबाकी से बातचीत की।

”उस रोज मैं रात में सो नहीं सका”

‘मेरे दोस्त ने बताया कि साकेत में ऑडिशन चल रहा है तो मैंने तय किया कि मुझे भी जाना है। इसके पहले मैंने कभी कैमरा भी नहीं फेस किया था। डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने मुझे सलेक्ट कर लिया… मैं रात में सो नहीं सका। उस वक्त नहीं लगा था कि ऐसा रोल मिल जाएगा जो फिल्म फेयर अवार्ड दिलवाएगा और लोग इतना सम्मान देंगे।’  यह बाते कही अभिनेता मंजोत सिंह ने सीएनईबी के शो ‘जब वी मेट’ में। शो की होस्ट मीनाक्षी के साथ खास बातचीत में मंजोत ने फिल्मी सफर के साथ ही कई अन्य पहलुओं पर भी बेबाकी के साथ राय जाहिर की।

अन्ना हजारे को विनायक सेन का समर्थन

हाल ही में जेल से रिहा हुए मानवाधिकार कार्यकर्ता डा. विनायक सेन ने अन्ना हजारे के आंदोलन के समर्थन का ऐलान किया है। सीएनईबी के साप्ताहिक शो क्लोज एनकाउंटर में वरिष्ठ पत्रकार किशोर मालवीय के साथ खास बातचीत में डा. सेन ने कहा कि इस आंदोलन से देश को फायदा होगा। अपने उपर देशद्रोह के लगे आरोपों के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘ट्रायल कोर्ट ने मुझे राजद्रोह का दोषी करार दिया लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजद्रोह का मामला बनता ही नहीं है। अब जो है सबके सामने है।’

”1700 करोड़ में टीम खरीदने वाले किसी और तरीके से निकालते होंगे पैसा”

: सीएनईबी पर आज 8 बजे ‘जनता मांगे जवाब’ : ‘क्रिकेट में गिरावट तो काफी आई है, पर जब तक खिलाड़ियों में परफारमेंस दिख रहा है तब तक सबकुछ ठीक है, गड़बड़ तो तब शुरू होगी जिस दिन यह लगने लगेगा कि सचिन तेंदुलकर का बल्ला पता नहीं किस के लिए उठ रहा है। जब तक वो स्थिति नहीं आती तब तक सबकुछ बर्दाश्त किया जाता रहेगा।’  ये बातें वरिष्ठ पत्रकार अरविंद मोहन ने सीएनईबी के शो ‘जनता मांगे जवाब’ में कही। इस शो में पत्रकार अरविंद मोहन समेत पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अतुल वासन, मिस दिल्ली का खिताब जीतनेवाली दिव्या और टेनिस खिलाड़ी अंकिता ने शिरकत की।

”मैं लोगों को डराने के पैसे लेता हूं”

: सीएनईबी के यंग टॉक में बोले विक्रम भट्ट : जो लोग साथ में होते हैं और अलग हो जाते हैं तो थोड़ी दूरियां तो हो ही जाती हैं। लेकिन हमारे बीच में कोई नफरत नहीं। खुश रहना जरुरी है, लोग साथ आते हैं खुश रहने के लिए और साथ होने में खुशी नहीं मिलती तो उन्हें अलग हो जाना चाहिए। अपनी और अमीषा पटेल के ब्रेक अप को लेकर ये बाते कहीं निर्देशक विक्रम भट्ट ने सीएनईबी के शो यंग टॉक में। शो के होस्ट और संपादक अनुरंजन झा के साथ खास बातचीत में विक्रम ने आने वाली थ्री डी फिल्म हंडेट और बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बातों के अलावा निजी जिंदगी के बारे में भी बेबाक राय रखी।

सीएनईबी के मैनेजमेंट का कारनामा

रजनीश: बिहार के 38 जिलों के रिपोर्टरों-स्ट्रिंगरों को अचानक किया बेरोजगार : लाखों रुपये का बकाया दबाया : सीएनईबी न्यूज ने बड़ी संख्या में पत्रकारों के पेट पर लात मारा है. इसकी आह इस चैनल के वरिष्ठों को लगेगी. सीएनईबी न्यूज़ के वरिष्ठों ने एक तानाशाहीपूर्ण फैसला करके बिहार के 38 जिलों के रिपोर्टरों को अचानक बेरोजगार कर दिया. इन रिपोर्टरों ने सीएनईबी न्यूज को उंचाई पर पहुंचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था.

सीएनईबी से आठ मीडियाकर्मियों का इस्तीफा

सीएनईबी न्यूज चैनल से खबर है कि इसके मुंबई ब्यूरो से कई लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. ये लोग चैनल की वर्तमान हालत से तंग थे. काम करने की बुनियादी सुविधाएं और जीने के लिए जरूरी सेलरी न मिलने की वजह से इन लोगों ने चैनल से नाता तोड़ने का ऐलान किया. इस्तीफा देने वालों में मुंबई ब्यूरो का काम देख रहे इंद्रजीत सिंह भी हैं. सूत्रों के मुताबिक बकाया भुगतान न होने और चैनल की हालत लगातार खराब होने के कारण इन लोगों ने मजबूरी में इस्तीफा दिया.

”फर्जी है मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट”

”मुरली मनोहर जोशी ने ऐसी काबिलियत नहीं दिखाई कि वो कमेटी में अमन-ओ- चैन रखें और कमेटी के सदस्यों की बात सुनें। उन्होंने जिस जल्दबाजी में हमारे सर पे रिपोर्ट थोपने की कोशिश की उसी का नतीजा हैं कि उनको ये दिन देखना पड़ा और वो मीटिंग से भाग गए। वो एक बेकरार शख्सियत हैं।” ये बातें कही पीएसी के सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुदीन सोज़ ने सीएनईबी के साप्ताहिक कार्यक्रम ”क्लोज एनकाउंटर” में।

ये लीपापोती का खेल है, मुझे इस सरकार की नीयत पर ही शक है

: भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर ‘जनता मांगे जवाब‘ : ‘2जी मामले और कॉमनवेल्थ घोटाले में मंत्री और अधिकारी भले ही जेल में हों लेकिन इसमें सरकार से बहुत उम्मीद नहीं की जा सकती। भ्रष्टाचार को लेकर तो मुझे सरकार की नीयत पर ही शक है।’  ये बाते कहीं बीजेपी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सीएनईबी के ‘शो जनता मांगे जवाब’ में। इस शो में नकवी समेत पूर्व ओलंपियन असलम शेर खां, विजलेंस के पूर्व अधिकारी सुधीर कुमार, पूर्व एथलीट और इंडिया अगेंस्ट करप्शन की सदस्य सुनीता गोदारा और पत्रकार देवांशु ने शिरकत की।

नई दुनिया से आलोक वानी एवं बिजनेस स्‍टैंडर्ड से जितेंद्र मिश्रा का इस्‍तीफा

नई दुनिया, जबलपुर से आलोक वानी ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर एजीएम के पद पर कार्यरत थे. चर्चा है कि वे अपनी नई पारी सीनईबी के साथ शुरू करने वाले हैं. इसके पहले वे रायपुर में एक रेडियो स्‍टेशन के हेड थे. इसके पूर्व वे सीएनबीसी आवाज, इंडिया टीवी, दूरदर्शन को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

नरेंद्र मोदी को अगले जन्‍म में मुसलमान होना चाहिए

: राजनीति में जीत के लिए पैसा बहुत जरूरी : मेरा एक क्रूसेड था एचआईवी और टीबी के मरीजों की देखभाल के लिए जब मैंने शुरू किया तब सोचा नहीं था कि कैसे शुरू करूंगी। बड़ा दु:ख होता था वैसे लोगों को देखकर जिनके पास शरीर के नाम पर महज एक ढांचा होता था। दुख हुआ और शर्म आई कि मैं भी इंसान हूं। तब मैंने तय किया कि लोग जिसे छूने से डरते हैं, अगर मैं उन्हें रोल मॉडल बनकर बताऊं तो कुछ बेहतर हो सकता है। यह बातें कही नफीसा अली ने सीएनईबी के शो ‘जब वी मेट’ में।

जनलोकपाल बिल पास हुआ तो गिर जाएगी सरकार

: तिहाड़ जेल चैंबर ऑफ कामर्स हो जाएगा : यूपीए सरकार आजादी के बाद की भ्रष्टतम सरकार है और उसको डर है कि अगर जनलोकपाल बिल पास हो गया तो सरकार छह महीने के भीतर गिर जाएगी। सरकार इस बात को समझती है इसीलिए जनलोकपाल बिल की राह में रोड़े अटकाऐ जा रहे हैं। यह दावा किया बीजेपी नेता डा. हर्षवर्धन ने सीएनईबी के शो ‘जनता मांगे जवाब’ में।

जनलोकपाल बिल से भी भ्रष्‍टाचार खतम नहीं होगा : हेगड़े

: सरकार पर मुझे भरोसा नहीं : अन्‍ना ने आंदोलन में की थी जल्‍दबाजी : सरकार जनलोकपाल बिल पास करवाएगी इसका मुझे भरोसा नहीं है। यह कहना है कर्नाटक के लोकायुक्त और जनलोकपाल पर बनी ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य संतोष हेगड़े का। सीएनईबी के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘क्लोज एनकाउंटर’ में चैनल के सलाहकार संपादक किशोर मालवीय के साथ खास बातचीत में उन्‍होंने खुलासा किया कि 60 साल में जिस भ्रष्टाचार को हम बढ़ाते आए हैं वह 60 दिन में खत्म नहीं हो जाएगा,  लेकिन जनलोकपाल को ताकतवर बनाएंगे तो भ्रष्टाचार कम हो जाएगा लेकिन भ्रष्टाचार को संपूर्ण खत्म नहीं कर सकते।

दिलीप मंडल को पच नहीं रहा अन्ना का आंदोलन

सीएनईबी के नए शो ‘जनता मांगे जवाब’  में उस समय बहस काफी गरम हो गई जब एक वक्ता ने अन्ना हजारे के अनशन के औचित्य पर ही सवाल उठा दिया। एंकर अनुरंजन झा के हस्तक्षेप के बाद वक्ताओं को शांत कराया गया। पिछले सप्ताह शुरू हुए इस शो में इस बार एनसीपी नेता तारिक अनवर, समाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश, बीजेपी नेता अमिताभ सिन्हा, मैनेजमेंट गुरू अरिंदम चौधरी और पत्रकार एवं आईआईएमसी के प्रोफेसर दिलीप मंडल शरीक हुए।

अतियों को जीता एक न्यूज चैनल

एक ऐसा न्यूज चैनल जिसमें सुबह और शाम डेढ़-डेढ़ घंटे गुरुद्वारा से सीधा प्रसारण होता है, गुरुवाणी का. ऐसा इसलिए क्योंकि ये मालिकों का आदेश है. इस आदेश का पालन राहुल देव ने भी किया और अनुरंजन झा भी कर रहे हैं. आजकल की पत्रकारिता में मालिक ऐसा प्राणी होता है जो सारे महान महान संपादकों के लिए आदरणीय और भाई साहब और चेयरमैन सर या एमडी सर होता है.

तराशता कोच है और जब कोच पति हो तो क्या कहने!

यंग टॉक: सीएनईबी के यंग टॉक में महिला एथलीट कृष्‍णा पुनिया ने रखी बेबाक राय : किसी एक खेल को तवज्जो देना दुर्भाग्य की बात है। क्रिकेट के अलावा बाकी खेलों को भी महत्व मिलना चाहिए। सीएनईबी के शो ‘यंग टॉक’  में यह बेबाक राय जाहिर की कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में गोल्ड मेडल जीतने वाली कृष्णा पुनिया ने।

स्ट्रिंगर प्रजाति से मुक्‍त होगा सीएनईबी

सीएनईबी न्‍यूज चैनल अब अपने ढांचे को बदलने जा रहा है. चैनल से अब स्ट्रिंगर नाम की प्रजाति को समाप्‍त किया जा रहा है. चैनल एक नए स्‍ट्रेटजी के साथ सभी जगह अपनी पहुंच बनाने की कोशिश में लगा हुआ है. तमाम चैनलों के स्ट्रिंगरों की लगातर कई प्रकार की शिकायतों को देखते हुए सीएनईबी प्रबंधन ये कदम उठाने जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि इसकी शुरुआत फिलहाल यूपी और उत्‍तराखंड से की जाएगी.

लूट के आरोप में स्ट्रिंगर जेल गया

झांसी में एक स्ट्रिंगर और उसके साथियों पर पु‍लिस ने लूट और मारपीट का मामला दर्ज किया है. यह मामला एक बसपा नेता ने दर्ज कराया है. मामले में सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने स्ट्रिंगर और उसके एक साथी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. अन्‍य की तलाश की जा रही है.

आईआईएमसी में कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत आज से

देश के जाने-माने पत्रकारिता संस्थान आईआईएमसी में 14 मार्च से कैंपस प्लेसमेंट की शुरूआत होने जा रही है। 15 दिन तक चलने वाले इस प्लेसमेंट सेशन में देश के जाने-माने मीडिया संस्थान शिरकत करेंगे। सीएनईबी पहले ही दिन अपनी टीम के साथ संस्थान में दस्तक देगी और छात्रों को पत्रकार बनने की हसरत को हकीकत में बदलने का एक मौका देगी।

अनुरंजन झा को बेस्‍ट चैनल हेड का अवार्ड

सीएनईबी के सीओओ अनुरंजन झा को ‘बेस्ट चैनल हेड ऑफ द ईयर’ अवार्ड से नवाजा गया है। मीडिया फोडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से दिल्ली के फिक्की ऑडिटोरियम में आयोजित पांचवें मीडिया एक्सीलेंस एवार्ड समारोह में उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि अनुरंजन झा को इस साल यह लगातार दूसरा पुरस्कार मिला है। इसके पहले उन्हें 5 फरवरी 2011 को ‘मेरी दिल्ली अवार्ड’ से भी नवाजा गया था।

मां-बाप ने अपने अरमानों का ‘गला घोंटकर’ देश को सायना नेहवाल दिया

लोगो: सीएनईबी पर यंग टाक में आज सात बजे अनुरंजन झा के साथ सायना की बातचीत देखिए : ‘स्कूटर पर बैठे- बैठे ही सो जाती थी- कहीं गिर न जाए इस डर से इसकी मां को भी साथ ले जाने लगा।’  यही कहा उसके पिता ने। मां-बाप के संघर्ष और अपनी मेहनत की बदौलत आज युवा पीढ़ी की मिसाल बन चुकी उस शख्सियत का नाम है सायना नेहवाल।

मेल टुडे के सीओओ और सीएनईबी के आउटपुट हेड का इस्‍तीफा

सुरेश बालकृष्‍ण ने अंग्रेजी दैनिक मेल टुडे से इस्‍तीफा दे दिया है. वे मेल टुडे में सीओओ के पद पर थे. फिलहाल वे नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं. बालकृष्‍ण 2007 में इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़े थे. वे मेल टुडे के आपरेशंस और बिजनेस परफारमेंस को देखते थे. इसके पूर्व वे डीएन और जील के साथ भी अपनी सफल पारी खेल चुके हैं. हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स को भी मीडिया मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. बालकृष्‍ण के इस्‍तीफा देने से खाली हुए पद पर दैनिक आज समाज के सीईओ राकेश शर्मा को सीओओ बनाए जाने की सूचना है.

पंकज ओहरी बने सीएनईबी के सीनियर कैमरामैन

उत्‍तर उजाला, हलद्वानी से फोटो जर्नलिस्‍ट पंकज ओहरी ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यूपी हेड थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी की शुरुआत सीएनईबी, नोएडा के साथ की है. उन्‍हें सीनियर कैमरामैन बनाया गया है. पहले भी वो सीएनईबी के लिए काम कर चुके हैं.

साजिद अशरफ ने सीएनईबी ज्‍वाइन किया

साजिद अशरफ ने टीवी100 से इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपनी नई पारी सीएनईबी न्‍यूज के साथ शुरू की है. उन्‍हें असाइनमेंट डेस्‍क की जिम्‍मेदारी दी गई है. साजिद इसके पहले चैनल वन तथा जैन टीवी को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. बैग के कार्यक्रम रेड अलर्ट में भी वो काम कर चुके हैं. …

सीएनईबी में करिश्मा दिखा पाएंगे अनुरंजन?

सीएनईबी के नए चीफ आपरेटिंग आफिसर (सीओओ) और एडिटर इन चीफ अनुरंजन झा से आप ईर्ष्या कर सकते हैं और सीख भी सकते हैं. ईर्ष्या इसलिए कर सकते हैं कि कम उम्र में ही इस व्यक्ति ने पत्रकारिता की उस उंचाई को छू लिया है जिसे पाने की हसरत तमाम लोग ता-उम्र लिए रहते हैं. और खासबात ये कि उन्होंने राहुल देव जैसे वरिष्ठ पत्रकार को रिप्लेस कर सीएनईबी की कमान संभाली है. सीख इसलिए सकते हैं कि पत्रकारिता में रहने के साथ-साथ ही अनुरंजन झा अपने सरोकारों को भी जीते रहते हैं. राजनीति से लेकर समाजसेवा तक के काम को वे बखूबी जारी रखे हुए हैं. वे एक बातचीत में कहते हैं कि मैं तो बिहार चुनाव से ठीक पहले चुनाव लड़ने की तैयारियों में व्यस्त था, मौर्य टीवी के लिए चुनाव पर एक कार्यक्रम तैयार करने में मशगूल था तभी आदेश आया कि मुझे सीएनईबी की कमान संभालनी है.

सीएनईबी ने दिखाया दिल्‍ली पुलिस का घिनौना चेहरा

: इंस्‍पेक्‍टर की हरकत से परेशान लड़की ने खटखटाया चैनल का दरवाजा : उसकी फरियाद के बावजूद अधिकारी कान में डाले रहे तेल : सीएनईबी ने दिल्‍ली पुलिस का एक घिनौना चेहरा उजागर किया है. सीएनईबी पर खबर दिखाए जाने के बाद दिल्‍ली महिला आयोग ने सम्‍मन जारी करके आरोपी इंस्‍पेक्‍टर राजपाल डब्‍बास को आयोग के सामने प्रस्‍तुत होने का निर्देश दिया है. दिल्‍ली महिला आयोग ने सीएनईबी पर प्रसारित इस कहानी को संज्ञान में लिया और आरोपी निरीक्षक को तीन दिसम्‍बर को आयोग के सामने उपस्थित होने को कहा है.

रमा ने सीएनईबी ज्‍वाइन किया, सीनियर करस्‍पांडेंट बनीं

: देवेन्‍द्र सीएनबीसी आवाज पंहुचे : रमा सोलंकी ने आजतक से इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपनी नई पारी सीएनईबी के साथ शुरू की है. सीएनईबी में उन्‍हें सीनियर पॉलिटिकल करस्‍पांडेंट बनाया गया है. वे नेशनल कांग्रेस एवं गृह मंत्रालय कवर करेंगी.

फिर बनेगी जेडीयू-बीजेपी की सरकार!

: CNEB और NEWZPOLL का एक्जिट पोल सर्वे : बिहार विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल से ये पता चलता है कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी फिर से सरकार बनाने में सफल रहेंगे. सीएनईबी (नेशनल न्यूज एंड इनटरटेनमेंट चैनल) ने न्यूजपोल के साथ मिलकर सर्वे किया…जिसका उद्देश्य है कि चुनावों के बाद ये साफ हो सके कि राज्य में किस दल या गठबंधन की सरकार बनेगी।

सीएनईबी के सलाहकार संपादक बने किशोर

किशोर मालवीयकिशोर मालवीय सीएनईबी न्यूज चैनल से जुड़ गए हैं. वे सलाहकार संपादक बने हैं. इस तरह सीएनईबी में दो-दो सलाहकार हो गए हैं. आलोक तोमर पहले से ही सलाहकार के रूप में सीएनईबी में काम कर रहे हैं. फर्क बस इतना है कि किशोर मालवीय सीओओ अनुरंजन झा के राज में सलाहकार बने और आलोक तोमर सीईओ राहुल देव के राज में. सूत्रों का कहना है कि किशोर मालवीय की नियुक्ति से यह स्पष्ट होने लगा है कि राहुल देव अब संस्थान में वापसी के मूड में नहीं हैं. वे लंबी छुट्टी पर चले गए हैं.

अनुरंजन के खिलाफ सीएनईबी चेयरमैन को चिट्ठी

किसी भी अखबार, चैनल में बदलाव स्वाभाविक नियम होता है. कभी टीम लीडर बदल दिया जाता है तो कभी टीम के सदस्य. सीएनईबी भी बदलाव के दौर से गुजर रहा है. राहुल देव के हाथों सीएनईबी को पूरी तरह सौंपने, उन्हें काम करने-कराने व टीम बनाने की पूरी आजादी देने के कई वर्ष बाद सीएनईबी के मालिकान ने फिर बदलाव का रास्ता पकड़ा है.

50 ट्रेनी बने सीएनईबी के नियमित कर्मचारी

: 15 सितम्‍बर से शुरू होगा ‘बोले बिहार’ : राहुल और अंशुल बने सीएनईबी के हिस्‍सा : बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएनईबी में हलचल तेज हो गई है. चैनल ने बिहार विधान सभा चुनाव पर एक विशेष कार्यक्रम प्रस्‍तुत करने की योजना बनाई है. इसके लिए चैनल अपनी टीम को मजबूती और विस्‍तार दे रहा है. सीएनईबी प्रबंधन ने 50 ट्रेनी पत्रकारों को नियमित करने का फैसला किया है.

टीवी की दुनिया रास न आई : प्रदीप सिंह

[caption id="attachment_17687" align="alignleft" width="85"]प्रदीपप्रदीप[/caption]: सीएनईबी के कंटेंट एडिटर पद से इस्तीफा : सीएनईबी न्यूज चैनल से खबर है कि राहुल देव के बाद सेकेंड इंचार्ज की हैसियत में काम देखने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह ने इस्तीफा दे दिया है.

चोर गुरू में आज इग्नू में होने वाली अंधेरगर्दी

नयी दिल्ली, 9 मई। सीएनईबी के विशेष  कार्यक्रम चोर गुरू में  आज रात 8 बजे इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय  में तैयार होने वाले स्टडी  मैटेरियल के लिए इग्नू  की टीम द्वारा की गयी बेशर्म चोरी का पर्दाफ़ाश किया जायेगा। साथ ही यह भी दिखाया जायेगा कि किस तरह इग्नू का स्टडी मैटेरियल चुराकर थोक के भाव किताबें लिखी जा रही हैं। यह चोर गुरू कार्यक्रम की 22वीं कड़ी होगी।