राकेश सारन ने ईटीवी से इस्तीफा दे दिया है. वे रिपोर्टर थे. उन्होंने अपनी नई पारी नोएडा में जी न्यूज के साथ शुरू की है. उन्हें करेस्पांडेंट बनाया गया है. वे स्पोर्टस बीट कवर करेंगे. राकेश ने अपने करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर, जयपुर के साथ की थी. बाद में जयपुर में दूरदर्शन से जुड़ गए थे. वहां से इस्तीफा देने के बाद आजाद पहुंचे. इसके बाद ईटीवी से जुड़ गए थे.
आर्यन टीवी से वरुण ने इस्तीफा दे दिया है. वो यहां वीटी एडिटर थे. उन्होंने अपनी नई पारी कशिश टीवी के साथ शुरू की है.
Comments on “राकेश ने जी टीवी, वरुण ने कशिश ज्वाइन किया”
यशवंत जी,वरूण की खबर सच्चाई से परे है