दैनिक जागरण, रांची से राजीव किशोर ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां प्रिंसिपल करेस्पांडेंट थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने वाले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. चर्चा है कि वे किसी बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ने जा रहे हैं. उन्होंने पिछले साल ही दैनिक जागरण ज्वाइन किया था.
राजीव ने अपने करियर शुरुआत सन 2000 में हिंदुस्तान पटना से की थी. यहां इन्होंने सात वर्षों तक सेवाएं दीं. यहां से सीनियर रिपोर्टर के पोस्ट से इस्तीफा देने के बाद आजतक से जुड़ गए. यहां तीन वर्षों तक एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में श्ाम्स ताहिर खान की टीम में रहे. इन्हें क्राइम स्क्रिप्ट लेखन में महारत हासिल है. यहां से इस्तीफा देने के बाद ये दैनिक जागरण से जुड़ गए थे.
जी24 घंटे छत्तीसगढ़ से इस्तीफा देने वाले संदीप दीवान ने अपनी नई पारी शुरू कर दी है. उन्होंने हिंदी दैनिक हरिभूमि ज्वाइन किया है. संदीप को बस्तर संभाग का प्रमुख बनाया गया है. वे इसके पहले दैनिक भास्कर, जागरण, हिंदुस्तान टाइम्स को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
Comments on “राजीव किशोर का जागरण से इस्तीफा, संदीप की हरिभूमि से नई पारी”
badhayee ho sandeep nayi paari ki shuruat ke liye.
Sandeep Bhai Badhai ho Haribhoomi Priwar Se Nai pari ki Suruwad Ke Liye….
Dear Sandeep, Dil Se Subhkamna, Janha Bhi Raho Patrakarita ke Neye Ayam Tay Karo….
Sir Appne Jagdalpur Join Kiya hai kya…. Bhadai Ho Apko Ghar Wapshi Ho Gai….