सूचना और प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव राजीव टकरू को प्रसार भारती का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. प्रसार भारती बोर्ड ने सोमवार को टकरू को सीईओ के सभी अधिकार प्रदान कर दिए. वे प्रसार भारती अध्यक्ष मृणाल पांडेय के निर्देशन, नियंत्रण और निगरानी में कामकाज करेंगे.
राजीव टकरू की नियुक्ति बीएस लाली के स्थान पर किया गया है. बीएस लाली को पिछले महीने अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. प्रसार भारती बोर्ड की आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया. प्रसार भारती के कामकाज का संचालन सुचारू रूप से करने के लिए बोर्ड ने अपने पूर्ण निर्णय के तहत रोजाना के कामकाज के संचालन के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी को भी भंग करने का फैसला लिया है.
Comments on “राजीव टकरू प्रसार भारती के सीईओ नियुक्त”
टकरू की नियुक्ति बीएस लाली के स्थान पर किया गया है।
इस लाइन को ठीक से लिख लें
टकरू की नियुक्ति बीएस लाली के स्थान पर की गई है।