जनवाणी, मुजफ्फरनगर से राजेश शर्मा ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है. उन्हें विज्ञापन विभाग का इंचार्ज बनाया गया है. उन्होंने कुछ समय पहले अपने पिता की बीमारी के चलते अमर उजाला, मेरठ से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने उजाला प्रबंधन से अपना तबादला मुजफ्फरनगर करने को कहा था परन्तु प्रबंधन ने इनकार कर दिया था. राजेश उजाला से सात वर्षों तक जुड़े रहे. वह पिछले तेरह वर्षों से मार्केटिंग के क्षेत्र में हैं.
दैनिक जागरण, बिजनौर से रवि भारद्वाज ने इस्तीफा दे दिया है. वह पिछले एक साल से दैनिक जागरण से जुड़े हुए थे. उन्होंने अपनी नई पारी जनवाणी के साथ शुरू की है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला से की थी.
Comments on “राजेश और रवि जनवाणी के साथ जुड़े”
welcome to family…