सोमवार को मेरठ यूनिट से जुड़े कई जिलों के लोगों को जनवाणी पढ़ने को नहीं मिला. सारे अखबार मौजूद थे पर जनवाणी बाजार से गायब. खबर एक सवाल कई. सबने अपने अपने तरीके से अखबार न मिलने को लेकर सवाल उठाए. किसी ने हॉकर से पूछा बंद हो गया क्या अखबार, किसी ने हड़ताल के बारे में पूछा, किसी ने हॉकरों की हड़ताल के बारे में पूछा, किसी ने और कोई कारण पूछा, अखबार ना आने को लेकर काफी हो हल्ला रहा.
Tag: janvani
आकाश की जनवाणी, पन्ना की खबर भारती एवं अमित की कशिश संग नई पारी
जनवाणी, देहरादून के साथ आकाश कौशल ने अपनी नई पारी शुरू की है. उन्होंने मार्केटिंग में असिस्टेंट मैनेजर बनाया गया है. अपने आठ साल के करियर में आकाश अमर उजाला, आई नेस्क्ट और सहारा समेत कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. आकाश के जनवाणी संग जुड़ने की पुष्टि जीएम रवि शर्मा ने की.
सहारनपुर से भी जनवाणी लांच, यशपाल ने लिखा विशेष संपादकीय
जनवाणी, मेरठ का विस्तार लगातार जारी है. कई जिलों के संस्करण लांच करने के बाद अब जनवाणी का सहारनपुर संस्करण भी शुरू हो चुका है. इस मौके पर अखबार के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार यशपाल ने पहले पेज पर एक संपादकीय लिखा है. शीर्षक है ”बनेंगे आपकी जिंदगी का हिस्सा”. जनवाणी अखबार से साभार लेकर यशपाल के संपादकीय को यहां प्रकाशित किया जा रहा है जिसमें जनवाणी की यात्रा के बारे में यशपाल ने चर्चा की है और अपने पाठकों का दिल से आभार जताया है.
सहारनपुर में दो पत्रकारों की पुस्तक का लोकार्पण
हाल ही में यहां आईएमए सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में दो पत्रकारों की पुस्तकों- ‘गाथा पांवधोई की’ व ‘अपनी धरोहर’ का सहारनपुर के मंडलायुक्त सुरेशचंद्रा, जिलाधिकारी चौब सिंह वर्मा, इलाहाबाद के जिलाधिकारी आलोक कुमार और पर्यावरणविद डा. एसके उपाध्याय ने लोकार्पण किया। दोनों ही पत्रकार मेरठ से प्रकाशित ‘दैनिक जनवाणी’ से संबद्ध हैं।
बागपत में भी जनवाणी अखबार लांच
मेरठ के बाद जनवाणी ने पहली मार्च से बागपत जिले के संस्करण की भी शुरूआत कर दी। पहली मार्च की सुबह बागपत व जिले के मुख्य उपनगर बड़ौत में जनवाणी की टीम ने सभी सेंटरों पर एक साथ जनवाणी के जिला संस्करण को लांच कर दिया। इस अवसर पर सभी सेंटरों पर मिठाई बांटी गई। पटाखे फोड़े गए और ढोल बजाकर हाकर्स व एजेंटों का स्वागत किया गया।
विनीत जनवाणी से जुड़े, दिलीप का प्रमोशन
दैनिक प्रभात, मेरठ से विनीत पाण्डेय ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर डेस्क इंचार्ज थे. पिछले ढाई सालों से दैनिक प्रभात के साथ थे. इन्होंने अपनी नई पारी मेरठ में दैनिक जनवाणी के साथ शुरू की है. इन्हें सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. विनीत जनवाणी में बागपत डेस्क की जिम्मेदारी संभालेंगे. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत महामेधा से की थी. इसके बाद राष्ट्रीय आईना, निर्वाण मैगजीन को अपनी सेवाएं देने के बाद दैनिक प्रभात से जुड़ गए थे.
और ये रही ‘जनवाणी’ की दूसरी समीक्षा
: इसे जनवाणी, मेरठ से जुड़े एक पत्रकार ने भेजा है– एक लंबी पारी की आहट, खेल शुरू हुआ है, सबकी नजर है, दो गेंदें फेंकी जा चुकी हैं, स्कोर बोर्ड पर अभी कोई विकेट दर्ज नहीं है और गेंद सीमा रेखा के पार भी नहीं पहुंची है, कसी हुई फील्डिंग के बीच देखिए कब ढीली गेंद मिलेगी या फिर फील्डर को छकाते हुए कोई सनसनाता चौका गुजरेगा या फिर कोई आसमानी शॉट एक ही झटके में स्कोर में छह पायदान की बढ़त दिला देगा, देखते रहिए ये मैच बहुत लंबा है, पर नीरस नहीं :
एक अमरउजालाइट की नज़र में ‘जनवाणी’
: पहले दिन के अखबार की समीक्षा : महीनों का शोरगुल सन्नाटे में टूटा। उनके आमद की हवा ऐसी बनाई गई जैसे मायावती के किसी जिले में आने की होती है। लेकिन आए तो दीवालिया होकर… विचारों से… और खबरों से भी। मेरठ की मार्केट में आज से गॉडविन ग्रुप के अखबार जनवाणी ने प्रवेश कर लिया है। जनवाणी ने अपने आने की खबर से जो जलवा पैदा कर रखा था, आया तो फ्लाप शो हो गया। मेरठ के जमे-जमाए अखबारों ने अपने दाम गिराकर और दहशत पैदा कर दी थी। लेकिन जनवाणी आज बाजार में आया तो मार्केट और पत्रकार बिरादरी की प्रतिक्रिया अजीब रही।
प्रेम एवं विजेंद्र ने जनवाणी, राजीव ने भास्कर ज्वाइन किया
दैनिक जागरण, नोएडा से प्रेम भट्ट ने इस्तीफा दे दिया है. वे जागरण के नेशनल एडिशन में चीफ सब एडिटर थे. उन्होंने अपनी नई पारी की शुरुआत जनवाणी, मेरठ के साथ की है. यहां भी उन्हें चीफ सब एडिटर बनाया गया है. प्रेम मेरठ में इसके पहले भी रह चुके हैं. जागरण ज्वाइन करने से पहले वे अमर उजाला, मेरठ में सीनियर सब एडिटर के पोस्ट पर तैनात थे.
अरविंद, नीरज और संजय की नई पारी
जनवाणी की अभी तक लांचिंग नहीं हुई है, लेकिन इसके असर से दूसरे अखबारों में हलचल शुरू हो गई है. मेरठ के बाद अब मुजफ्फरनगर में भी अन्य अखबारों को झटका लगना शुरू हो गया है. अमर उजाला को फिर एक झटका लगा, जबकि जागरण भी दो दिन पहले झटका खा चुका है.
युवा कवि-पत्रकार पंकज ने आज समाज छोड़कर जनवाणी ज्वाइन किया
[caption id="attachment_19530" align="alignleft" width="80"]पंकज चौधरी[/caption]सूचना है कि युवा कवि-पत्रकार पंकज चौधरी ने आज समाज छोड़ दिया है और मेरठ से निकलने जा रहे दैनिक जनवाणी में ज्वाइन कर लिया है। पंकज की नियुक्ति वहां सीनियर सब एडिटर के रूप में हुई है। वे जेनरल डेस्क पर काम कर रहे हैं। पटना के विभिन्न अखबारों में पत्रकारिता करते हुए पंकज वर्ष 2006 में दिल्ली पहुंचे।
दो रिपोर्टरों संजय झा और मदन त्यागी ने जनवाणी ज्वाइन किया
दैनिक जनवाणी ने मुजफ्फरनगर के दैनिक जागरण के ब्यूरो को झटका दिया है। पिछले छह साल से जागरण के मुख्य क्राइम रिपोर्टर का काम देख रहे सब एडिटर संजय झा ने इस्तीफा देकर जनवाणी को ज्वाइन कर लिया है। उन्हें डबल प्रमोशन देते हुए डिप्टी चीफ सब एडिटर बनाया गया है। संजय पिछले दस साल से जागरण के साथ थे और अपने पत्रकारिता कैरियर की शुरुआत उन्होंने मेरठ जागरण से ही की थी।
हिंदुस्तान, मेरठ से संजीव का इस्तीफा, जनवाणी से जुड़े
हिन्दुस्तान, मेरठ से संजीव तोमर ने इस्तीफा दे दिया है. वे हिंदुस्तान के लिए धार्मिक बीट कवर करते थे. उन्होंने अपनी नई पारी दैनिक जनवाणी के साथ शुरू की है. उन्हें स्टाफर बनाया गया है. संजीव जनवाणी के लिए भी धार्मिक खबरों को कवर करेंगे. संजीव हिन्दुस्तान से पिछले लगभग चार सालों से जुड़े हुए …
सुदीप, दीपक और वीपी की जनवाणी संग नई पारी
हिन्दुस्तान, ऋषिकेश से सुदीप पचभइया ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी जनवाणी के साथ शुरू की है. उन्हें ऋषिकेश का प्रभारी बनाया गया है.
जागरण छोड़ मनोज और गौरव जनवाणी से जुड़े
दैनिक जागरण, बड़ौत से मनोज उज्ज्वल ने इस्तीफा दे दिया है. वे विज्ञापन विभाग में कार्यरत थे. उन्होंने अपनी नई पारी दैनिक जनवाणी संग बड़ौत में ही शुरू की है. उन्हें विज्ञापन की जिम्मेदारी ही सौंपी गई है. वे पिछले सात सालों से दैनिक जागरण के साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला, बड़ौत से की थी.
आशीष, सुनील और राहुल की नई पारी
अमर उजाला, मेरठ से आशीष ने इस्तीफा दे दिया है. वे फोटोग्राफर थे. उन्होंने अपनी नई पारी दैनिक जनवाणी के साथ शुरू की है. यहां सीनियर फोटोग्राफर बनाए गए हैं. वे काफी समय से अमर उजाला के साथ थे.
मेरठ में भी प्राइस वार शुरू, उजाला ने दाम घटाए
जनवाणी के आने से पहले ही मेरठ के जमे जमाए अखबारों में हलचल मच गई है. संभावित खतरे से निपटने के लिए तीनों बड़े अखबारों ने अपनी-अपनी कोशिशें शुरू कर दी हैं. यहां प्राइस वार की शुरुआत हो गई है. इसकी पहल अमर उजाला ने की है. अमर उजाला ने ऐलान किया है कि अब वह अपने पाठकों को 45 रूपये में महीने भर का अखबार पढ़वाएगा.
राजेश और रवि जनवाणी के साथ जुड़े
जनवाणी, मुजफ्फरनगर से राजेश शर्मा ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है. उन्हें विज्ञापन विभाग का इंचार्ज बनाया गया है. उन्होंने कुछ समय पहले अपने पिता की बीमारी के चलते अमर उजाला, मेरठ से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने उजाला प्रबंधन से अपना तबादला मुजफ्फरनगर करने को कहा था परन्तु प्रबंधन ने इनकार कर दिया था. राजेश उजाला से सात वर्षों तक जुड़े रहे. वह पिछले तेरह वर्षों से मार्केटिंग के क्षेत्र में हैं.
राजकमल एवं अभिषेक जनवाणी, लखनऊ से जुड़े
अमर उजाला, उन्नाव से राजकमल सुबोध ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी दैनिक जनवाणी, लखनऊ से शुरू की है. वे पिछले चौदह वर्षों से अमर उजाला से जुड़े हुए थे.
नितिन ने इंडिया टीवी, शाकिर ने जनवाणी ज्वाइन किया
साधना न्यूज, नोएडा से नितिन शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर असिस्टेंट प्रोड्यूसर थे. उन्होंने अपनी नई पारी इंडिया टीवी के साथ नोएडा में ही शुरू की है. उन्हें एसोसिएट प्रोड्यूसर बनाया गया है. नितिन डेस्क पर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत आजाद न्यूज के साथ की थी. इसके बाद साधना से जुड़ गए थे.
विष्णु बने जनवाणी के आईटी मैनेजर
अमर उजाला, मेरठ से विष्णु दत्त त्यागी ने इस्तीफा दे दिया है. वे आईटी विभाग में कार्यरत थे. उन्होंने अपनी नई पारी मेरठ से शीघ्र प्रकाशित होने वाले दैनिक जनवाणी के साथ की है. उन्हें आईटी मैनेजर बनाया गया है.
भूपेंद्र, अजय एवं रोहताश ने जनवाणी ज्वाइन किया
जनवाणी, मवाना से तीन लोगों ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है. यहां ज्वाइन करने वालों में भूपेंद्र शर्मा, अजय सिंह एवं रोहताश सिंह शामिल हैं. भूपेंद्र शर्मा को मवाना का इंचार्ज बनाया गया है. भूपेंद्र अमर उजाला से इस्तीफा देकर जनवाणी से जुड़े हैं. वे रिपोर्टर थे. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2004 में अमर उजाला से की थी. तब से वहीं पर कार्यरत थे. इन्हें यहां भी रिपोर्टर कम इंचार्ज बनाया गया है.
जनवाणी संग दस लोगों ने शुरू की नई पारी
दैनिक जागरण, अमर उजाला और हिन्दुस्तान के एडिटोरियल को हिलाने के बाद जनवाणी अब दूसरे विभागों में भी झटका देने का काम शुरू कर दिया है. इन तीनों अखबारों के मार्केटिंग, कम्प्यूटर सेक्शन एवं एडिटोरियल से दस लोगों ने इस्तीफा देकर जनवाणी संग अपनी नई पारी शुरू की है.
जनवाणी के चीफ सब एडिटर बने राजेन्द्र शर्मा
दैनिक जनवाणी मेरठ में दैनिक जागरण को लगातार झटका पर झटका दिए जा रहा है. जागरण को नई चोट राजेन्द्र शर्मा के रूप में लगी है. राजेन्द्र जागरण में सीनियर सब एडिटर थे. इन्होंने वहां से इस्तीफा दे दिया है. वे जनवाणी से जुड़ गए हैं. उन्हें चीफ सब एडिटर बनाया गया है. राजेन्द्र जागरण के महत्वपूर्ण सदस्य थे. जागरण प्रबंधन ने इन्हें रोकने की भरपूर कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
राजीव, रामभक्त एवं विजयंत ने जनवाणी ज्वाइन किया
सहारनपुर में जनवाणी से तीन लोगों ने नई पारी शुरू की है. सबसे तगड़ा झटका अमर उजाला को लगा है. अमर उजाला के युवा रिपोर्टर और कालमिस्ट राजीव उपाध्याय ने इस्तीफा दे दिया है. वे जनवाणी से जुड़ गए हैं. उन्होंने अमर उजाला में डेली स्तम्भ लिखकर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वे काफी समय से अमर उजाला से जुड़े हुए थे. कई और समाचार पत्रों को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
पार्थसारथी ने दैनिक जागरण और योगेश ने जनवाणी ज्वाइन किया
हिन्दुस्तान, रोहतास के विक्रमगंज तहसील के रिपोर्टर पार्थसारथी पाण्डेय ने इस्तीफा दे दिया है. वे क्राइम बीट देखते थे. उन्होंने अपनी नई पारी दैनिक जागरण के साथ विक्रमगंज से शुरू की है. जागरण के साथ ये उनकी दूसरी पारी है. माना जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा हिन्दुस्तान के स्थानीय वरिष्ठों के खराब रवैये के कारण दिया है. पार्थसारथी ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में प्रभात खबर के साथ की थी. वे जागरण के साथ लम्बे समय तक रहे. फिर हिन्दुस्तान ज्वाइन कर लिया था.
अंकित ने जागरण और रिचर्ड ने हिन्दुस्तान टाइम्स छोड़ा
दैनिक जागरण, मेरठ से अंकित ने इस्तीफा दे दिया है. वे ब्रांड विभाग में कार्यरत थे. उन्होंने अपनी नई पारी जनवाणी, मेरठ के साथ शुरू की है. उन्हें सर्कुलेशन विभाग में सिटी इंचार्ज बनाया गया है. अंकित दैनिक जागरण के साथ पिछले छह वर्षों से जुड़े हुए थे. उनके पहले ब्रांड विभाग से निशांत भी इस्तीफा देकर जनवाणी का दामन थाम चुके हैं. जनवाणी ने दैनिक जागरण को झकझोरने का काम लगातार जारी रखे हुए है.
जनवाणी, उत्तराखंड के हेड बने योगेश भट्ट
मेरठ से लॉच हो रहे दैनिक अखबार जनवाणी ने अमर उजाला, देहरादून को तगड़ा झटका दिया है. अमर उजाला के चीफ सब एडिटर योगेश भट्ट को उत्तराखंड स्टेट हेड बनाकर अपने साथ्ा जोड़ लिया है. वे तीन-चार दिनों में जनवाणी ज्वाइन करने वाले हैं. उन्होंने जनवाणी के साथ नई पारी शुरू करने की पुष्टि की.
जागरण, बड़ौत से तीन का इस्तीफा, जनवाणी से जुड़े
दैनिक जागरण, बड़ौत से अमित सैनी ने इस्तीफा दे दिया है. वे जागरण में रिटेनर थे. अमित ने अपनी नई पारी जनवाणी के साथ शुरू की है. उन्हें जूनियर सब एडिटर बनाया गया है. अमित ने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला के साथ 2005 में की थी.
बड़े अखबारों के भेदिए घूम रहे जनवाणी के आफिस के आगे-पीछे
: जनवाणी ने दो और अच्छे पत्रकारों को दैनिक जागरण से तोड़ा : बागपत ब्यूरो चीफ जयवीर तोमर और जहीर हसन ने जागरण को गुडबाय कहा : जागरण में भले ही दो की वापसी हो गई पर अभी कई विकेट गिरने को तैयार हैं : अमर उजाला और हिंदुस्तान के कर्मी भी जनवाणी का दामन थामने को बेताब : मेरठ यूनिट से जुड़े बागपत जिले के इंचार्ज व सीनियर सब एडिटर जयवीर सिंह तोमर और सब एडिटर जहीर हसन ने दैनिक जागरण को बाय बाय बोल दिया है. ये दोनों जनवाणी का दमन थामने वाले हैं. इन दोनों को मनाने के लिए संपादक राजवीर सिंह बागपत आये लेकिन दोनों ने पूरी तरह से पक्का फैसला कर लिया है. उधर, पश्चिमी यूपी की अखबारी दुनिया का केंद्र इन दिनों मेरठ में छीपी टैंक स्थित जनवाणी का दफ्तर बना हुआ है. पत्रकारों को तोडऩे, जोडऩे और मनाने की कवायदों के अलावा क्राइसिस मैनेजमेंट करने में जुटे लोग मेरठ में जनवाणी के आगामी कदमों पर ध्यान रख रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि जनवाणी के मौजूदा ऑफिस के बाहर जागरण, अमर उजाला और हिंदुस्तान के ‘भेदिये’ हैं, तो वहीं जागरण, अमर उजाला और हिंदुस्तान के विकेट गिराने में जनवाणी के शीर्ष लोग लगातार कसरत कर रहे हैं.
रियाज हाशमी और मृदुल त्यागी जागरण में वापस
दैनिक जागरण से इस्तीफा देने के बावजूद ये दोनों जागरण से दूर न रह सके. वापस लौट आए. मृदुल त्यागी आई-नेक्स्ट, मेरठ में हुआ करते थे. इस्तीफे से पहले उन्हें प्रस्ताव दिया गया कि वे दैनिक जागरण में काम कर लें, अगर आई-नेक्स्ट में दिल नहीं लग रहा है तो. पर वे अड़े रहे और इस्तीफा देकर घर बैठ गए. दिन महीने गुजरे और फिर बातचीत शुरू हो गई. आखिरकार वे जागरण, मेरठ में लौट ही आए.
संतोष ने भास्कर और मनोज ने जनवाणी का दामन थामा
राजस्थान पत्रिका के चूरू संस्करण के एडीशन हैड से इस्तीफा देकर अजमेर लौटे संतोष गुप्ता ने दैनिक भास्कर, अजमेर ज्वाइन कर लिया है। अजमेर भास्कर के स्थानीय संपादक की कुर्सी पर अभी आशीष व्यास जमे हुए हैं और उनके कहीं जाने की फिलहाल कोई चर्चा नहीं है, इससे तय माना जा रहा है कि श्री गुप्ता को कम से कम अजमेर भास्कर में कोई बहुत बड़ा ओहदा मिलने वाला नहीं है. हो सकता है उन्हें चीफ रिपोर्टर या डिप्टी न्यूज एडीटर के रूप में ही काम करना पडे़. गुप्ता इसमें खुश ही रहेंगे क्योंकि उनकी इच्छा अजमेर में काम करने की थी. ऐसे में जब मकान के सामने ही दुकान हो, जहां आने-जाने का पैट्रोल खर्च भी बच जाए और इच्छा हो तब घर से दफ्तर और दफ्तर से घर आने-जाने की सुविधा मिल जाए तो कहना ही क्या?
जागरण, मेरठ से एरिया मैनेजर इंद्रजीत का इस्तीफा
: जनवाणी में जनरल मैनेजर, सर्कुलेशन बने : जागरण, मेरठ के संपादकीय विभाग को झकझोरने के बाद जनवाणी ने सर्कुलेशन विभाग पर भी गहरा चोट किया है. जनवाणी ने जागरण के सर्कुलेशन एरिया मैनेजर इंद्रजीत चौधरी को भी अपने साथ जोड़ लिया है. इंद्रजीत ने जागरण से इस्तीफा दे दिया है. जनवाणी में इंद्रजीत को सर्कुलेशन हेड बनाने के साथ जनरल मैनेजर का पद दिया गया है.
जागरण, देहरादून में महसूस होने लगी जनवाणी की आहट
: कई अन्य अखबारों के पत्रकार नये ठिकाने की तलाश में : मेरठ से लॉच होने जा रहे दैनिक अखबार ‘जनवाणी’ की आहट देहरादून में भी थोड़ी बहुत महसूस की जाने लगी है। छोटे-बड़े अखबारों में काम रहे कई मीडियाकर्मी जनवाणी के लिए संपर्क सूत्रों की तलाश में जुटे हैं। देहरादून में विशेषकर वे पत्रकार जनवाणी की राह देख रहे हैं, जो अपने संस्थानों में विभिन्न वजहों से भेदभाव का सामना कर रहे हैं या फिर दो वक्त का चूल्हा फूंकने लायक सेलरी से भी महरूम चल रहे हैं।
रियाज और सुभाष भी ‘जनवाणी’ पहुंचे
[caption id="attachment_18490" align="alignleft" width="80"]रियाज़ हाशमी[/caption]: दोनों ने अपने-अपने संस्थानों से दिया इस्तीफा : दैनिक जागरण, मेरठ से रियाज हाशमी ने इस्तीफा दे दिया है. रियाज हाशमी का 14 अक्टूबर को लखनऊ के लिए मेरठ से तबादला किया गया था. उन्हें जागरण प्रकाशन लिमिटेड द्वारा अधिग्रहीत मिड-डे ग्रुप के उर्दू अखबार इन्क़लाब के शीघ्र प्रकाशय यूपी संस्करण का संपादक बनाया गया था.
दैनिक जागरण, मेरठ से सात गए, दो जुड़े
: सभी सरकुलेशन विभाग के : जनवाणी ज्वाइन किया : अमर उजाला व हिंदुस्तान के एक-एक पत्रकारों ने जागरण, मेरठ ज्वाइन किया : अमर उजाला, लखनऊ के साथ चार पत्रकार जुड़े : दैनिक जागरण, मेरठ के साथ दो पत्रकारों ने नई पारी शुरू की है और सरकुलेशन विभाग के सात कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया है. जिन दो लोगों ने संपादकीय विभाग में ज्वाइन किया है उनके नाम हैं राहुल पांडेय और रवि प्रकाश. राहुल इससे पहले अमर उजाला, गाजियाबाद में कई वर्षों से कार्यरत थे.
ब्रजेश मिश्रा जनवाणी, लखनऊ के ब्यूरो चीफ बने
: अमर उजाला, देहरादून और दैनिक जागरण, वाराणसी में कई इधर-उधर : अमर उजाला, हरदोई के ब्यूरो चीफ पद से इस्तीफा देने वाले ब्रजेश मिश्रा के बारे में सूचना मिली है कि उन्होंने मेरठ समेत कई शहरों से जल्द लांच होने जा रहे गाडविन ग्रुप के हिंदी दैनिक जनवाणी में बतौर लखनऊ ब्यूरो चीफ ज्वाइन कर लिया है. ब्रजेश अमर उजाला के साथ लंबे समय तक रहे. अमर उजाला, कानपुर से जुड़े और बाद में उन्नाव ब्यूरो चीफ के रूप में दो साल और हरदोई ब्यूरो चीफ के रूप में पांच साल तक काम किया. भड़ास4मीडिया से बातचीत में ब्रजेश ने जनवाणी ज्वाइन करने की पुष्टि की.
जागरण, मेरठ से हर्षवर्द्धन और मनीष का भी इस्तीफा
मेरठ में दैनिक जागरण को जोर का झटका जोर से लगने का सिलसिला जारी है. ताजी सूचना के मुताबिक मेरठ से लांच हो रहे गाडविन ग्रुप के हिंदी अखबार दैनिक जनवाणी के साथ हर्षवर्धन और मनीष शर्मा भी हो लिए हैं. ये दोनों अभी तक दैनिक जागरण, मेरठ में थे. हर्षवर्धन उर्फ हर्षी लंबे समय से दैनिक जागरण, मेरठ के साथ रहे. वे पेजीनेशन, प्रासेस और प्रोडक्शन के सबसे तेजतर्रार कार्यकर्ता और नेता रहे हैं. इन दिनों उनका पद प्रोडक्शन सुपरवाइजर का था.
मेरठ से लांच होगा ‘दैनिक जनवाणी’
[caption id="attachment_18279" align="alignleft" width="114"]रवि शर्मा[/caption]: यशपाल के बाद रवि शर्मा का भी इस्तीफा : दैनिक जागरण, मेरठ में भगदड़ : कई और लोग हैं कतार में : रियाज हाशमी उर्दू दैनिक इन्कलाब के रेजीडेंट एडिटर (यूपी) बनाए गए : अवनीश त्यागी का तबादला जागरण के स्टेट ब्यूरो के लिए लखनऊ हुआ : दैनिक जागरण मेरठ के न्यूजरूम में भगदड़ मची हुई है। कई बड़े नाम संस्थान छोड़ चुके हैं या विदा हो चुके हैं। जनरल डेस्क प्रभारी यशपाल सिंह ने सोमवार को इस्तीफा दिया तो सिटी चीफ रवि शर्मा ने मंगलवार को निदेशकगणों को इस्तीफा सौंप दिया। दोनों गॉडविन ग्रुप के अखबार ‘दैनिक जनवाणी’ में गये हैं जो जल्द ही मेरठ से प्रकाशित होने जा रहा है। वहीं, दैनिक जागरण में वेस्ट यूपी स्टेट डेस्क हेड रियाज हाशमी को जागरण ग्रुप के लखनऊ से प्रकाशित होने जा रहे उर्दू दैनिक इन्कलाब का रेजीडेंट एडिटर बना दिये जाने के कारण सोमवार को उन्हें रिलीव कर दिया गया। इसके अलावा सिटी रिपोर्टिंग टीम के दो सदस्य रजनीश त्रिपाठी और अनुज मित्तल पिछले हफ्ते जागरण को अलविदा कहकर अमर उजाला चले गये। इससे पहले सिटी के क्राइम रिपोर्टर सचिन त्यागी इस्तीफा दे चुके हैं।