राष्ट्रीय सहारा, वाराणसी से खबर है कि संपादकीय स्तर पर आंशिक फेरबदल किए गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि संपादकीय को मजबूत करने के लिए कुछ और फेरबदल भी आगामी दिनों में किए जा सकते हैं. डाक प्रभारी अभयानंद शुक्ल को वहां से हटाकर ब्यूरो को-आर्डिनेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब तक डेस्क पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे विनोद शर्मा को अस्थायी रूप से डाक प्रभारी बनाया गया है.
चर्चा है कि अब तक ब्यूरो कोअार्डिनेशन देख रहे एसपी सिंह को सिटी डेस्क की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है तथा सिटी डेस्क इंचार्ज कपिल सिन्हा को किसी दूसरे डेस्क पर भेजा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह विधानसभा चुनाव से पहले अखबार को तेवर देने के अलावा आपसी राजनीति उठापटक के चलते भी आने वाले दिनों में कई अन्य बदलाव देखने को मिल सकते हैं.