राष्ट्रीय सहारा, वाराणसी से मुख्य अपराध संवाददाता मनोज श्रीवास्तव और शिक्षा रिपोर्टर राजेश द्विवेदी का ट्रांसफर हो गया है. मनोज का तबादला लखनऊ के लिए किया गया है, जबकि राजेश इलाहाबाद भेजे गए हैं. दोनों लोग शुरुआत से ही राष्ट्रीय सहारा से जुड़े हुए थे. मनोज वाराणसी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि मनोज लखनऊ जाने के लिए प्रयासरत थे, उनके निवेदन के बाद उनका तबादला किया गया है.
मौर्य टीवी से अतुल कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर एसोसिएट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत थे. वे चैनल की लांचिंग के समय से ही जुड़े हुए थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने वाले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. अतुल ने करियर की शुरुआत हरिभूमि, दिल्ली के साथ की थी. इसके बाद एमएचव न्यूज को अपनी सेवाएं देने के बाद मौर्य ज्वाइन कर लिया था.
Comments on “राष्ट्रीय सहारा से मनोज एवं राजेश का तबादला, मौर्य से अतुल का इस्तीफा”
thx n so kind my declared rolemodel swatantraji.
rajesh vajpayee ibn7
badhai ho manoj bhai apko………..prashant tripathi……..varanasi