पी7 न्यूज से इस्तीफा देने वाले एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राकेश शुक्ला रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड साथ जुड़ गए है. वे अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के बिग मैजिक के लिए कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने कंपनी को ज्वाइन नहीं किया है बल्कि उनके साथ टाईअप किया है. यह चैनल इंटरटेनमेंट चैनल है. संभावना जताई जा रही है कि वो इस चैनल में जिम्मेदारी इसलिए संभालना नहीं चाह रहे हैं क्योंकि वो एक बार फिर नॉन न्यूज चैनल से जुड़ना नहीं चाहते हैं.
गौरतलब है कि राकेश शुक्ला इसके पहले आजतक न्यूज चैनल से सिंगापुर बेस्ड प्रॉपर्टी चैनल के हेड बन गए थे. वहां के अनुभवों के बाद अब वे किसी नॉन न्यूज चैनल से जुड़ना नहीं चाहते हैं. रिलायंस के ऑफर के लिए उन्होंने बाहर से ही सेवा देने की हामी भरी है. पी7 से पहले वे दुबई और सिंगापुर समेत कुछ दूसरे ग्रुपों के साथ भी जुड़े रहे हैं.
Comments on “रिलायंस बिग मैजिक के लिए कार्यक्रम प्रोड्यूस करेंगे राकेश शुक्ला”
MUBARAK HO RAKESH BHAI.AAP JAHAN BHI JAI SAPHAL HO YAHI DUAA HAI.MUZAFFARPUR