आजाद न्यूज से तपन कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. वे एसाइनमेंट डेस्क पर कार्यरत थे. इन्होंने अपनी नई पारी जनता टीवी के साथ शुरू की है. इन्हें यहां भी एसाइनमेंट डेस्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तपन काफी समय से आजाद न्यूज के साथ जुड़े हुए थे. इनके पूर्व आउटपुट से रीना खान ने भी इस्तीफा देकर जनता टीवी का दामन थाम लिया था. सूत्रों का कहना है कि देर से सेलरी मिलने के चलते यहां पत्रकार परेशान हैं तथा दूसरे चैनलों में अपने संपर्कों को साध रहे हैं.