लायंस क्‍लब ने मुंबई के दर्जनों पत्रकारों को सम्‍मानित किया

Spread the love

मुंबई : लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 323-ए-3 ने पत्रकारिता व लेखन के विविध क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने के लिए मुंबई के पत्रकारों (प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) तथा क्लब बुलेटिन के 22 संपादकों का सम्मान किया। गोरेगांव (पूर्व) के लैंडमार्क वेंक्वेट में क्लब बुलेटिन समिति के अध्यक्ष लायन सुशील भगेरिया, साम्प्रदायिक सौहार्द समिति के अध्यक्ष लायन कन्हैयालाल सराफ व जनसंपर्क अधिकारी लायन विपुल रांदेरी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में फ़ीरोज़ अशरफ़ (स्तम्भकार), अभय मिश्र (दोपहर का सामना), आफताब आलम (पत्रकारिता कोश/मीडिया डायरेक्टरी), धर्मेश भट्ट (दिव्य भास्कर), तुलसीदास भोईटे (टीवी9), सुनील सिंह (एनडी टीवी), मुकेश कुमार मासूम (मुंबई संध्या), मनजीत सिंह कोहली (स्वतंत्र पत्रकार) तथा जगदीश जानी (द लायंस) को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्लब के जिलाध्यक्ष लायन पी.एस.रामास्वामी, विशेष अतिथि के रूप में उपजिलाध्यक्ष लायन वी.सुरेंद्रनाथ व लायन सुभाष उदयपुरी तथा मुंबई शहर के अनेक पत्रकार, समाजसेवक व लायंस क्लब के सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर क्लब के लगभग 22 अलग-अलग समाचार बुलेटिन तथा ई-बुलेटिन का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन लायन विकास सराफ ने किया। प्रेस रिलीज

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “लायंस क्‍लब ने मुंबई के दर्जनों पत्रकारों को सम्‍मानित किया

  • Amrendra Gupta says:

    तुलसी सर, आपको ढ़ेर सारी शुभाकामनाए…

    अमरेन्द्र गुप्ता
    प्रोड्यूसर
    न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल
    नोएडा
    मो. 09873516666

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *