राज एक्सप्रेस, इंदौर से विजय श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर एजीएम मार्केटिंग थे. उन्होंने अपनी नई पारी पीपुल्स समाचार, इंदौर के साथ की है. उन्होंने सेम पोस्ट पर ज्वाइन किया है. उनके जिम्मे इंदौर सिटी की मार्केटिंग की जिम्मेदारी रहेगी. वे इसके पहले भी कई अखबारों में काम कर चुके हैं.
दैनिक भास्कर, रांची से सत्यप्रकाश ने इस्तीफा दे दिया है. वे डिप्टी न्यूज एडिटर के पोस्ट पर कार्यरत थे. इन्होंने अपनी नई पारी प्रभात खबर, रांची के साथ शुरू की है. इन्हें समाचार संपादक बनाया गया है. सत्यप्रकाश ने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान से की थी.