हिंदुस्तान से सूचना है कि यहां आतंरिक फेरबदल हुए हैं. इलाहाबाद के जीएम विपुल सिंह का तबादला वाराणसी यूनिट के लिए कर दिया गया है. अब वे बनारस के यूनिट हेड होंगे. विपुल इसके पहले टाइम्स ऑफ इंडिया से जुड़े हुए थे. उनके स्थान पर बनारस के यूनिट हेड अंजीब कुमार श्रीवास्तव का तबादला इलाहाबाद के लिए कर दिया गया है. अंजीब इसके पहले भी अमर उजाला के साथ इलाहाबाद में रह चुके हैं. वे उजाला के यूनिट मैनेजर थे. इसके बाद वे हिंदुस्तान, लखनऊ में मार्केटिंग हेड बन गए थे. वहां उन्हें बनारस का यूनिट हेड बनाकर बनारस भेज दिया गया था.
Comments on “विपुल सिंह बनारस, अंजीब श्रीवास्तव इलाहाबाद के यूनिट हेड बने”
Ab Rajib ka kya hoga………………………jai ho
saman mat kholna………phir transfer ho sakta hai.