राज एक्सप्रेस, भोपाल से पिछले एक सप्ताह में तीन सब एडिटरों ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वालों में विपेश कुशवाहा, मुकेश जैन और नवाज शरीफ शामिल हैं. नवाज शरीफ ने तो अपनी पारी हिंदुस्तान मुजफ्फरपुर से शुरू भी कर दी है. यहां भी वे सब एडिटर की भूमिका में होंगे. नवाज नईदुनिया और ईटीवी से भी जुड़े रहे हैं.
दूसरी तरफ विपेश और मुकेश इस्तीफा देने के बाद कहां ज्वाइन करने वाले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. माना जा रहा है कि पिछले काफी समय से वेतन न बढ़ने के चलते इन लोगों ने इस्तीफा दिया है. पिछले दो माह में दस लोग राज एक्सप्रेस से नाता तोड़ चुके हैं. संभावना जताई जा रही है कि कई और लोग भी जा सकते हैं.
Comments on “विपेश, मुकेश और नवाज ने राज एक्सप्रेस से नाता तोड़ा”
;D;D;D;D:D:D:D:D in logo ko nikaal diyaaa ki in logo ney choda diyaa jaraaa pataa ki jiye